72 करोड़ की योजना में गड़बड़ी का दावा:मधेपुरा में RJD विधायक ने लगाया घटिया निर्माण का आरोप, DM को सौंपा लेटर

Aug 5, 2025 - 16:30
 0  0
72 करोड़ की योजना में गड़बड़ी का दावा:मधेपुरा में RJD विधायक ने लगाया घटिया निर्माण का आरोप, DM को सौंपा लेटर
मधेपुरा सदर विधायक प्रोफेसर चंद्रशेखर ने मंगलवार को नगर परिषद क्षेत्र में चल रहे नाला निर्माण कार्य में कथित लापरवाहियों को लेकर चिंता जताई है। इस संबंध में उन्होंने मधेपुरा के जिलाधिकारी तरनजोत सिंह को एक ज्ञापन सौंपते हुए तत्काल हस्तक्षेप की मांग की है। विधायक ने ज्ञापन में उल्लेख किया कि नगर परिषद क्षेत्र में जलजमाव की दीर्घकालिक समस्या के समाधान के लिए राज्य सरकार द्वारा लगभग 72 करोड़ रुपए की लागत से स्टॉर्म वाटर ड्रेनेज सिस्टम का निर्माण कराया जा रहा है। यह योजना पूर्व महागठबंधन सरकार के उपमुख्यमंत्री सह नगर विकास मंत्री तेजस्वी यादव के सहयोग से स्वीकृत हुई थी। नाला निर्माण में DPR का उल्लंघन हालांकि इतनी महत्वपूर्ण और बहुप्रतीक्षित योजना के क्रियान्वयन में गंभीर लापरवाही बरती जा रही है। विधायक ने आरोप लगाया कि नाला निर्माण में डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (DPR) का उल्लंघन किया जा रहा है। कार्यकारी एजेंसी द्वारा घटिया निर्माण कराया जा रहा है। उन्होंने इसे योजनागत भ्रष्टाचार बताते हुए कहा कि यह जनता के पैसे की खुली लूट है। गुणवत्ता की जांच कराने की मांग प्रो. चंद्रशेखर ने DM से आग्रह किया कि नाला निर्माण कार्य की गुणवत्ता की जांच कराई जाए और सड़क का स्पष्ट सीमांकन करते हुए DPR के अनुसार कार्य कराना सुनिश्चित किया जाए। साथ ही उन्होंने यह भी मांग की कि नगर परिषद क्षेत्र में चल रहे सभी योजनाओं की निष्पक्ष जांच कराई जाए, ताकि योजनाओं के नाम पर हो रहे भ्रष्टाचार पर रोक लग सके और आम जनता को योजनाओं का वास्तविक लाभ मिल सके।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News