3 अगस्त को लाइट ओवर ब्रिज का होगा उद्घाटन:सहरसा में 4.5 करोड़ की लागत से बना 130 मीटर लंबा पुल, मधेपुरा सांसद दिनेश चंद्र यादव करेंगे उद्घाटन

Aug 1, 2025 - 20:30
 0  0
3 अगस्त को लाइट ओवर ब्रिज का होगा उद्घाटन:सहरसा में 4.5 करोड़ की लागत से बना 130 मीटर लंबा पुल, मधेपुरा सांसद दिनेश चंद्र यादव करेंगे उद्घाटन
सहरसा के गंगजला रेलवे फाटक पर लाइट ओवर ब्रिज का निर्माण पूरा हो चुका है। आगामी 3 अगस्त को इसका विधिवत उद्घाटन किया जाएगा। रेलवे ने उद्घाटन समारोह की तैयारियां शुरू कर दी हैं। उद्घाटन समारोह में रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहेंगे। जानकारी के अनुसार, मधेपुरा के सांसद दिनेश चंद्र यादव इस पुल का उद्घाटन करेंगे। इस बात की पुष्टि जदयू के जिला प्रवक्ता डॉ. लुतफूल्लाह ने की है। लाइट ओवर ब्रिज बनने से आम लोगों को काफी लाभ मिलेगा। दुपहिया, तीन पहिया वाहनों के अलावा साइकिल सवार और पैदल चलने वाले लोग इसका उपयोग कर सकेंगे। रेलवे फाटक बंद रहने की स्थिति में भी अब सड़क पर आवागमन बाधित नहीं होगा। इस पुल का निर्माण लगभग साढ़े चार करोड़ रुपए की लागत से किया गया है। शहर के गंगजला रेलवे ढाला संख्या सी-32 पर बना यह पुल 130 मीटर लंबा है। इस लाइट ओवर ब्रिज से दोपहिया और तीन पहिया वाहन पूरब से पश्चिम और पश्चिम से पूर्व दिशा की ओर आसानी से आ-जा सकेंगे। 3 अगस्त को करेंगे उद्घाटन रेल प्रशासन द्वारा लाइट ओवर ब्रिज के नीचे उद्घाटन समारोह के लिए बांस-बल्ले लगाए गए हैं। इससे 3 अगस्त को उद्घाटन समारोह बेहतर ढंग से आयोजित किया जा सकेगा। रेलवे के अधिकारी लगातार तैयारियों का जायजा ले रहे हैं।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News