शौचालय टैंक में दम घुटने से दो मजदूरों की मौत:सुपौल में सेंटरिंग खोलने के दौरान हादसा, JCB से रेस्क्यू में जुटा प्रशासन

Sep 13, 2025 - 00:30
 0  0
शौचालय टैंक में दम घुटने से दो मजदूरों की मौत:सुपौल में सेंटरिंग खोलने के दौरान हादसा, JCB से रेस्क्यू में जुटा प्रशासन
सुपौल के प्रतापगंज थाना क्षेत्र के भवानीपुर उत्तर पंचायत वार्ड संख्या-7 में शुक्रवार शाम दर्दनाक हादसा हो गया। निर्माणाधीन शौचालय टैंक की सेंटरिंग खोलने के दौरान दम घुटने से दो मजदूरों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान भवानीपुर दक्षिण पंचायत वार्ड-10 के दीपक कुमार उर्फ दशरथ और वार्ड-11 के रवि मंडल के रूप में हुई है। घटना के बाद पूरे इलाके में मातमी सन्नाटा छा गया। हादसा कैसे हुआ जानकारी के मुताबिक, दीपक ने करीब 15 दिन पहले पूर्व मुखिया उदय विराजी के परिसर में शौचालय टैंक का निर्माण कार्य का ठेका लिया था।ढलाई पूरी होने के बाद शुक्रवार तड़के करीब 5 बजे दीपक, रवि मंडल को साथ लेकर टैंक की सेंटरिंग खोलने पहुंचा। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दीपक ने टैंक का ढक्कन खोला और पहले रवि को अंदर उतारा। टैंक में प्रवेश करते ही रवि का दम घुटने लगा। साथी को छटपटाते देख दीपक भी अंदर कूद गया, लेकिन जहरीली गैस और ऑक्सीजन की कमी के कारण वह भी बेहोश हो गया। चीख-पुकार और रेस्क्यू साथ में मौजूद ठेला चालक ने शोर मचाकर ग्रामीणों को बुलाया। लोग दौड़कर घटनास्थल पर पहुंचे, लेकिन तब तक दोनों की जान जा चुकी थी।घटना की सूचना मिलते ही मृतकों के परिजन मौके पर पहुंचे और कोहराम मच गया। थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार पुलिस बल के साथ पहुंचे। शवों को निकालने के लिए JCB मशीन से टैंक तोड़ने का काम शुरू किया गया। सुरक्षा उपायों की अनदेखी पर सवाल स्थानीय लोगों का कहना है कि सुरक्षा उपकरणों के बिना टैंक खोलने की वजह से हादसा हुआ।उन्होंने प्रशासन से मांग की कि निर्माण कार्यों के दौरान मजदूरों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सख्त कदम उठाए जाएं। पोस्टमॉर्टम की तैयारी पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजने की तैयारी की है।इस दर्दनाक हादसे से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News