असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM में उम्मीदवारों के ऐलान के बाद बगावत जारी है। बिहार प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान ने टिकट न मिलने से नाराज नेताओं पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि जिन लोगों का टिकट कटा है, उन्हें पार्टी ने बर्बाद होने से बचाया है। दरअसल, टिकट के इच्छुक उम्मीदवारों और उनके समर्थकों द्वारा प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान, प्रदेश प्रवक्ता आदिल हसन और प्रदेश सचिव इस्तियाक आलम पर टिकट के नाम पर उगाही का आरोप लगाया जा रहा है। निर्दलीय चुनाव लड़ने की दी चुनौती अख्तरुल ईमान ने अपने बयान में कहा कि लोग इस भ्रम में हैं कि वे चुनाव जीत जाते, लेकिन उन्हें इस भ्रम से बाहर निकलना चाहिए। उन्होंने चुनौती दी कि अगर उनमें हिम्मत है तो वे निर्दलीय चुनाव लड़ें, तब उन्हें अपनी 'औकात' का पता चल जाएगा। ईमान ने यह भी कहा कि जो लोग उनकी महफिल में खड़े हैं, वे भी उन्हें वोट नहीं देंगे। बता दें कि टिकट न मिलने से नाराज बिहार प्रदेश कोषाध्यक्ष इशहाक आलम और कोचाधामन से टिकट की मांग करने वाले जफर असलम सहित दर्जनों लोगों ने अब तक पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। कार्यकर्ताओं के सुझाव से सरवर आलम बने उम्मीदवार ईमान ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए बताया कि सरवर आलम को कोचाधामन से उम्मीदवार बनाया गया है, क्योंकि कार्यकर्ताओं ने ही उन्हें यह सुझाव दिया था। उन्होंने गर्व व्यक्त करते हुए कहा कि जिस टिकट के लिए लालू प्रसाद यादव और कांग्रेस पार्टी के लोग पटना में 'दरबारी' करते हैं, यह गर्व की बात है कि आजादी के बाद पहली बार लोगों ने सीमांचल पहुंचकर AIMIM के टिकट की दावेदारी की है।