मुजफ्फरपुर में लूटकांड में शामिल 3 अपराधियों पर इनाम घोषित:SSP सुशील कुमार ने जारी किए पोस्टर, सूचना पर 25 से 50 हजार तक तक मिलेगी राशि

Aug 4, 2025 - 20:30
 0  0
मुजफ्फरपुर में लूटकांड में शामिल 3 अपराधियों पर इनाम घोषित:SSP सुशील कुमार ने जारी किए पोस्टर, सूचना पर 25 से 50 हजार तक तक मिलेगी राशि
मुजफ्फरपुर पुलिस ने जिले में हुए सिलसिलेवार लूटकांड में शामिल 3 कुख्यात अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर इनाम की घोषणा की है। इन अपराधियों की सूचना दिए जाने वाले को पुलिस की ओर से इनाम दिया जाएगा। जानकारी के मुताबिक, कुढ़नी और तुर्की थाना क्षेत्र में हुए तीन बड़े लूट मामलों (कांड सं. 71/25, 142/25, 146/25) में वांछित अपराधियों की पहचान पुख्ता होने के बाद एसएसपी सुशील कुमार के निर्देश पर इनाम की घोषणा की गई है। एसएसपी ऑफिस के मुताबिक, तीनों अपराधियों की तलाश तेज कर दी गई है। वारदात के बाद से तीनों अपराधियों को वांटेड की लिस्ट में डाला गया था। फिलहाल, तीनों अपराधियों के खिलाफ इनाम की घोषणा की गई है। इनमें सबसे ज्यादा 50 हजार रुपए के इनाम की घोषणा अरविंद सहनी पर, जबकि 25-25 हजार रुपए के इनाम की घोषणा मोहम्मद अनवर उर्फ मिट्ठू और मंजीत कुमार पर की गई है। 50 हजार का इनाम: अरविंद सहनी पिता का नाम: शिवजी सहनी पता: वार्ड-2, थाना भगवानपुर, जिला वैशाली आरोप: कुढ़नी और तुर्की थाना क्षेत्र में लूट के कई मामलों में शामिल 25 हजार का इनाम: मोहम्मद अनवर उर्फ सिंघु पिता का नाम: अलाउद्दीन पता: मोतीचौक, थाना सरेया, जिला मुजफ्फरपुर विशेष: पुलिस ने संदिग्ध की दो अलग-अलग तस्वीरें जारी की हैं ताकि पहचान स्पष्ट हो सके 25 हजार का इनाम: मंजीत कुमार पिता का नाम: सुरेश राम पता: चैनपुर वार्ड-9, थाना तुर्की, जिला मुजफ्फरपुर आरोप: लूट में प्रत्यक्ष संलिप्तता, पुलिस के पास पुख्ता सबूत पुलिस बोली- सूचना देने पर इनाम और गोपनीयता की गारंटी पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि यदि इन अपराधियों के बारे में कोई भी सूचना उपलब्ध हो, तो तुरंत नीचे दिए गए नंबरों पर संपर्क करें। सूचना देने वाले की पहचान पूरी तरह गोपनीय रखी जाएगी और उन्हें इनाम की राशि भी प्रदान की जाएगी। संपर्क सूत्र: 9431822982 (वरीय पुलिस अधीक्षक, मुजफ्फरपुर) 9431896700 (जिला नियंत्रण कक्ष) SSP सुशील कुमार ने खुद जारी किया इनाम पोस्टर एसएसपी सुशील कुमार ने कहा कि लूटपाट और गिरोहबाजी किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। ये इनामी कार्रवाई अपराधियों को पकड़वाने की दिशा में अहम साबित होगी। उन्होंने थानाध्यक्षों को निर्देशित किया है कि सूचना मिलते ही त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करें।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News