मरे बच्चे को जिंदा करने का दावा,30 मिनट झाड़-फूंक; VIDEO:सांप काटने से स्टूडेंट की हुई मौत; ओझा बोला- ड्रिप ना लगाते तो जिंदा कर देता

Aug 12, 2025 - 08:30
 0  0
मरे बच्चे को जिंदा करने का दावा,30 मिनट झाड़-फूंक; VIDEO:सांप काटने से स्टूडेंट की हुई मौत; ओझा बोला- ड्रिप ना लगाते तो जिंदा कर देता
समस्तीपुर के मोहिनउद्दीन नगर में सांप काटने से 15 साल के एक लड़के की मौत हो गई। सांप काटने के बाद करीब 8 घंटे तक डॉक्टरों ने बच्चे का इलाज किया, लेकिन उसे बचा नहीं पाए। बच्चे की मौत के बाद परिजनों ने पुलिस को इसकी जानकारी दी। पुलिस जब लाश को पोस्टमॉर्टम के लिए मोहिनउद्दीन नगर स्थित सदर अस्पताल लेकर गई, तो वहां परिजन के बुलाने पर एक ओझा पहुंचा। ओझा करीब एक घंटे तक मॉर्च्युरी के बाहर तंत्र-मंत्र और झाड़फूंक करता रहा, लेकिन जब उसे सफलता नहीं मिली तो हाथ जोड़कर उसने सभी से माफी मांगी और चला गया। इस मामले का वीडियो सामने आया है। करीब एक घंटे तक बच्चे की लाश के पास झाड़फूंक होता रहा। इस दौरान लोगों की भीड़ देख रही थी और ओझा तंत्र-मंत्र कर रहा था। तांत्रिक के झाड़फूंक की तीन तस्वीरें देखिए मृतक की पहचान मोहिनउद्दीन नगर के राजा जान के रहने वाले किसान रंजीत पासवान के छोटे बेटे झामन पासवान के रूप में हुई है। झामन 9वीं क्लास का स्टूडेंट था। झामन के चाचा संतोष कुमार पासवान के मुताबिक, रविवार की रात परिवार के सभी सदस्य खाना खाकर सो रहे थे। झामन भी लेटा था। अचानक वो शोर मचाने लगा। झामन के शोर मचाने के बाद उसके पिता रंजीत पासवान, चाचा संतोष पासवान, बड़ा भाई अमन पासवान उसके पास पहुंचे। उन्होंने देखा कि झामन के बिस्तर के पास से एक नाग बाहर की ओर भाग रहा है। तीनों समझ गए कि झामन को सांप ने काट लिया है। इसके बाद तत्काल झामन को दलसिंहसराय के एक प्राइवेट नर्सिंग होम में एडमिट कराया गया। यहां डॉक्टरों की देखरेख में करीब 8 घंटे यानी सुबह 8 बजे तक झामन का इलाज चला, लेकिन उसकी जान नहीं बचाई जा सकी। सदर अस्पताल के बाहर चला तंत्र-मंत्र का खेल संतोष पासवान के मुताबिक, झामन की मौत के बाद मोहिनउद्दीन नगर पुलिस को इसकी जानकारी दी गई। सूचना पर करीब 9 बजे पहुंची पुलिस ने पंचनामा तैयार किया और हॉस्पिटल की कागजी कार्रवाई के बाद दोपहर करीब 12 बजे लाश को सदर अस्पताल लाया गया। यहां इमरजेंसी वार्ड से स्ट्रेचर पर लाश को रखकर पोस्टमॉर्टम हाउस ले जाया जा रहा था। इसी दौरान हेलमेट पहने एक शख्स पोस्टमॉर्टम हाउस के बाहर पहुंचा और बताया कि मैं ओझा हूं और तंत्र-मंत्र, झाड़-फूंक की मदद से अब तक सांप काटने के सैकड़ों मरीजों की जान बचा चुका हूं। ओझा अरविंद कुमार राय के दावे के बाद झामन की लाश को पोस्टमॉर्टम हाउस के बाहर सीढ़ियों के नीचे स्ट्रेचर समेत रख दिया। करीब 30 मिनट तक ओझा के झाड़फूंक का खेल चलता रहा। ओझा अरविंद कभी बच्चे की छाती पर हाथ रखकर उसके धड़कन को महसूस करता, तो कभी उसकी नब्ज टटोलता। इस दौरान उसका एक साथी लगातार झामन के पैरों के तलवे की मालिश करता रहा। ओझा ने करीब 10 मिनट तक तंत्र-मंत्र करने के बाद एक काले रंग का गमछा निकाला और उसे पानी से गीला कर लिया। इसके बाद उस कपड़े से बच्चे के शरीर को झाड़ता रहा। वो कहता रहा कि ऐसा करने से बच्चे के शरीर में मौजूद जहर उतर जाएगा। हालांकि, इस दौरान वहां मौजूद लोग उससे पूछते भी रहे कि बच्चा ठीक हो जाएगा, ओझा वीडियो में दावा करता रहा कि ऐसे केस में मैं 100 में से 90 मरीजों को ठीक कर चुका हूं। 30 मिनट बाद ओझा ने मांगी माफी आखिर में करीब 30 मिनट बाद जब झामन ठीक नहीं हुआ तो ओझा अरविंद कुमार राय ने बच्चे के परिजन और भीड़ के सामने हाथ जोड़े और कहा कि, मुझे माफ कीजिए। मैं बच्चे को नहीं बचा पाया। ओझा अखिलेश कुमार राय ने बताया कि, बच्चे की मौत को समय हो चुका है। सुबह चार से पांच बजे के करीब उसकी मौत हुई है। उसे स्लाइन चढ़ाया गया था। अगर पानी नहीं चढ़ाया गया होता, तो मैं बच्चे की जान बचा लेता। ओझा ने कहा कि मैंने आधा घंटा तक मेहनत की। मैंने देखा कि उसे पानी चढ़ाया गया है, डॉक्टरों ने ये गलती कर दी। मरीज को पानी नहीं चढ़ाना चाहिए था। ओझा ने दावा किया कि मैं ये सब कुछ बचपन से करता आ रहा हूं, मैं अब तक कई मरीजों को ठीक कर चुका हूं। उधर, तांत्रिक के तंत्र-मंत्र की जानकारी के बाद सदर अस्पताल के आपातकालीन वार्ड में तैनात डॉक्टर राजीव रोशन चौधरी मौके पर पहुंचे। उन्होंने मृत बच्चे के परिजन को समझाया कि जो होना था, हो चुका, बच्चे की मौत हो चुकी है, डॉक्टरों ने इसे मृत घोषित कर दिया है। बच्चे को जिंदा करना असंभव है। इसके बाद परिजन ने मृत बच्चे का पोस्टमॉर्टम कराया और देर शाम शव लेकर घर चले गए। ----------------------- ये भी पढ़ें... 5 लोगों की हत्या का आरोपी ओझा निकला; VIDEO:झाड़फूंक में नाबालिग की ली जान, मौत के बाद बोला था-बाबूलाल की मां खा गई पूर्णिया के टेटगामा गांव में एक ही परिवार के 5 लोगों की हत्या मामले में मुख्य आरोपी नकुल खुद ओझा निकला। एक वीडियो सामने आया है, जिसमें आरोपी नकुल एक बच्चे का झाड़फूंक करता नजर आ रहा है। एक अन्य वीडियो में नकुल जहां झाड़फूंक कर रहा है, वहां भगवान की तस्वीरें दिखाई दे रही है। नकुल समेत तीन आरोपियों को पुलिस ने घटना के अगले दिन यानी सोमवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। पूरी खबर पढ़िए

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News