मधुबनी में PK का मोदी-लालू पर निशाना:दिसंबर से बुजुर्गों को पेंशन, बच्चों को मुफ्त शिक्षा और युवाओं को रोजगार का वादा

Sep 2, 2025 - 00:30
 0  0
मधुबनी में PK का मोदी-लालू पर निशाना:दिसंबर से बुजुर्गों को पेंशन, बच्चों को मुफ्त शिक्षा और युवाओं को रोजगार का वादा
जन सुराज के नेता प्रशांत किशोर ने 'बिहार बदलाव यात्रा' के दौरान मधुबनी में एमवाईएन हाई स्कूल मैदान में जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आरोप लगाया कि वे बिहार से वोट और देश का पैसा लेकर गुजरात और महाराष्ट्र में फैक्ट्रियां लगवा रहे हैं। प्रशांत ने कहा कि बिहार के बच्चे इन्हीं फैक्ट्रियों में 10-12 हजार रुपये की तनख्वाह पर काम करने को मजबूर हैं। राजद प्रमुख लालू यादव पर टिप्पणी करते हुए उन्होंने कहा कि वे अपने 9वीं फेल बेटे को मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं। जबकि बिहार के मैट्रिक, बीए और एमए पास युवा बेरोजगार हैं। प्रशांत किशोर ने तीन प्रमुख वादे किए। दिसंबर 2025 से 60 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गों को 2000 रुपये मासिक पेंशन देंगे। सरकारी विद्यालयों में सुधार तक 15 साल से कम उम्र के बच्चों को निजी स्कूलों में मुफ्त शिक्षा मिलेगी। बिहार से बाहर गए 50 लाख युवाओं को वापस लाकर राज्य में 10-12 हजार रुपये मासिक रोजगार देंगे। उन्होंने कहा कि यह वर्ष बिहार की बदहाली की आखिरी दिवाली और छठ होगी। छठ के बाद युवाओं को रोजगार के लिए राज्य से बाहर नहीं जाना पड़ेगा। प्रशांत ने कहा कि बिहार का बदलाव मधुबनी जैसे जिलों से शुरू होगा। प्रशांत किशोर ने अपील की कि वे जाति और धर्म से ऊपर उठकर बच्चों की शिक्षा, युवाओं के रोजगार और बुजुर्गों की सुरक्षा के मुद्दे पर साथ आएं और नए बिहार के निर्माण में जन सुराज का हिस्सा बनें।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News