मंत्री बोले, गया-बोधगया कॉरिडोर का काम जल्द शुरू होगा:पितृपक्ष मेले को विश्वस्तरीय बनाने का हो रहा प्रयास, गयाजी में समारोह का आयोजन

Sep 22, 2025 - 00:30
 0  0
मंत्री बोले, गया-बोधगया कॉरिडोर का काम जल्द शुरू होगा:पितृपक्ष मेले को विश्वस्तरीय बनाने का हो रहा प्रयास, गयाजी में समारोह का आयोजन
गया में आयोजित पितृपक्ष मेला 2025 का समापन हो गया है। समापन समारोह में बिहार सरकार के सहकारिता मंत्री डॉ. प्रेम कुमार मुख्य अतिथि थे। मंत्री ने कहा कि पितृपक्ष मेला भारत की सनातन संस्कृति का प्रतीक है। यह मेला गया को विश्व स्तर पर पहचान दिलाता है। लाखों श्रद्धालु यहां अपने पितरों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हृदय योजना के तहत गया के विकास के लिए कई कदम उठाए हैं। उज्जैन महाकाल और काशी विश्वनाथ कॉरिडोर की तरह गया-बोधगया कॉरिडोर का काम जल्द शुरू होगा। रबर डैम के निर्माण से श्रद्धालुओं को मिली सुविधाएं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रयासों से फल्गु नदी पर रबर डैम का निर्माण हुआ है। इससे श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं मिली हैं। जिला प्रशासन, धार्मिक संगठनों और स्थानीय लोगों के प्रयास से इस बार का आयोजन सुव्यवस्थित रहा। राज्य सरकार पितृपक्ष मेले को विश्व स्तरीय बनाने का प्रयास कर रही है। आने वाले समय में श्रद्धालुओं को और सुविधाएं दी जाएंगी। मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने अंत में कहा “मैं बिहार सरकार की ओर से गया जी के वासियों, प्रशासनिक पदाधिकारियों, धार्मिक व सामाजिक संगठनों को धन्यवाद देता हूं, जिनकी मेहनत और निष्ठा के कारण पितृपक्ष मेला महासंगम 2025 सफल और यादगार बन सका।”

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News