भोजपुर में विवाहिता को जिंदा जलाने के मामले में FIR:पुलिस ने ससुर को किया गिरफ्तार; पति, ननद, देवर पर जलाकर मारने का आरोप
भोजपुर के रौजा मोहल्ले में बुधवार को ससुराल में बहू की जिंदा जलकर मौत हो गई। हत्या का आरोप ससुराल वालों पर लगा है। इस मामले में मृतका नसरीन खातून उर्फ बेबी(36) के भाई के बयान पर टाउन थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है। पति शाहिद खान, ससुरल वसी खान, देवर फिरोज खान और ननद तबस्सुम प्रवीण, रिजवाना खातून, शबनम प्रवीण को नामजद आरोपी बनाया गया है। FIR के आधार पर पुलिस ने ससुर वसी खान को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। नासरीन खातून मूल रूप से पटना जिले के फुलवारीशरीफ थाना क्षेत्र के इशोपुर रहमत नगर की रहने वाली थी। शादी वर्ष 2019 में आरा शहर के रौजा मोहल्ला निवासी शाहिद खान से हुई थी। भाई अंसार आलम ने बताया कि शादी के कुछ ही दिनों बाद से पति समेत ससुराल पक्ष के लोग दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगे। बुलेच और गैरेज खोलने के लिए 5 लाख मांग रहे थे। बहन को दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर आए दिन पीटा जाता था। जान से मारने की धमकी दी जाती थी। 19 अगस्त की रात भी उसकी बेरहमी से पिटाई की गई। इसके बाद 20 अगस्त की सुबह उसे जिंदा जलाकर मार डाला गया। 90 फीसदी से ज्यादा झुलस गई थी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। ससुराल वालों ने जिंदा जला दिया वहीं, पड़ोसियों ने बताया कि 'ससुराल वालों ने ही महिला को जिंदा जलाया है।' वारदात को उस वक्त अंजाम दिया गया, जब वो खाना बना रही थी। केरोसिन तेल डालकर उसे आग के हवाले किया गया था। घर से तेल की बदबू भी आ रही थी। महिला चिखती-चिल्लाती किचन से बाहर निकलने की कोशिश कर रही थी, लेकिन उसे बाहर नहीं निकलने दिया गया। जब तक आसपास के लोग जबरन महिला की मदद के लिए उसके घर पहुंचते, तब तक महिला की मौत हो चुकी थी। इस दौरान आंगन में खड़े ससुराल पक्ष के लोग चुपचाप खड़ा होकर तमाशा देखते रहे।'
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0