भागलपुर में NDA कार्यकर्ता सड़क पर उतरे:दुकानों को कराया बंद, यातायात ठप, दंपती से बदसलूकी की; कहा- राहुल माफी मांगे
भागलपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां पर अभद्र टिप्पणी किए जाने का विरोध देखने को मिला है। राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) ने आज बुधवार को बिहार बंद का आह्वान किया है। इस बंद का असर भागलपुर सहित राज्य के अधिकांश जिलों में देखने को मिलेगा। राजनीतिक गलियारों से लेकर बाजार और आम जनजीवन तक इस बंद का असर पड़ने की संभावना है। दरअसल, दरभंगा में कांग्रेस की वोटर अधिकार यात्रा के मंच से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां पर अभद्र टिप्पणी की गई थी। एनडीए नेताओं का कहना है कि यह केवल प्रधानमंत्री का नहीं, बल्कि पूरे देश की संस्कृति और मातृत्व का अपमान है। इसी विरोध को लेकर एनडीए ने बिहार बंद का ऐलान किया है। बंद के दौरान सबसे अधिक असर शहर के बाजारों, परिवहन और शैक्षणिक संस्थानों पर देखने को मिल सकता है। बड़ी संख्या में दुकानें बंद रहने की उम्मीद है। बस, ऑटो और रिक्शा सेवा प्रभावित हो सकती है। बंद को देखते हुए जिला प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था को कड़ा कर दिया है। शहर के घंटाघर चौक, स्टेशन चौक, तिलकामांझी, बरारी, भीखनपुर, सबौर और जगदीशपुर जैसे इलाकों में विशेष निगरानी की जा रही है। दुकानों के साथ यातायात ठप जिले में सुबह से ही एनडीए कार्यकर्ता सड़क पर उतर आए और दुकानों के साथ यातायात ठप कराने में जुट गए। महिलाएं सड़कों कर उतर गई। विरोध की कमान भाजपा के महिला मोर्चा की कार्यकर्ता संभल रही है। BJP कार्यकर्ताओं का गुंडागर्दी देखने को मिली। शाहकुंड में बाइक से जा रही पति पत्नी को कार्यकर्ता ने रोका बदसलूकी की। गाली गलौज और मारपीट पर उतारू हो गए। वही, शहर के घंटाघर चौक पर BJP कार्यकर्ता ने एक अखबार के फोटोग्राफर कांतेश को पीट दिया। इस घटना में फोटोग्राफर के चश्मा टूट गया। मोबाइल छीना गया। मां बहन की गालियां दी। इधर,जगह-जगह प्रदर्शन हुआ और नारेबाजी के बीच बाजार पूरी तरह बंद नजर आया। भाजपा और जदयू के नेताओं ने कहा कि राहुल गांधी और तेजस्वी यादव को पूरे देश से माफी मांगनी चाहिए। जब तक माफी नहीं मिलेगी, तब तक आंदोलन जारी रहेगा। प्रधानमंत्री की मां पर की गई टिप्पणी बेहद शर्मनाक भाजपा जिला अध्यक्ष संतोष साह ने कहा कि “प्रधानमंत्री की मां पर की गई टिप्पणी बेहद शर्मनाक है। इस तरह का बयान कहीं से स्वीकार्य नहीं है।” जदयू नेता शालिनी प्रिया ने कहा कि “यह राजनीति नहीं, बल्कि समाज की गरिमा का सवाल है। जिस मंच से ऐसी टिप्पणी हुई, उन्हें सार्वजनिक तौर पर माफी मांगनी होगी।” सुबह से ही बंद समर्थक कार्यकर्ताओं ने स्टेशन चौक, खलीफाबाग, तिलकामांझी, कहलगांव रोड और बरारी क्षेत्र में दुकानों को बंद कराया। इस दौरान शहर में वाहनों का परिचालन प्रभावित रहा और यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ी। प्रखंडों से आई तस्वीरों में BJP के महिला कार्यकर्ता सड़कों पर बैठकर प्रदर्शन करती नजर आई।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0