बैंक रोड में सीतामढ़ी की युवती भटकती हुई मिली

Sep 6, 2025 - 04:30
 0  0
बैंक रोड में सीतामढ़ी की युवती भटकती हुई मिली
मुजफ्फरपुर |शहर के बैंक रोड में गुरुवार की देर रात सीतामढ़ी की रहने वाली एक युवती सड़कों पर भटकती िमली। इसी बीच कुछ मनचलों और स्मैकियर ने युवती की लाचारी का फायदा उठाने की कोशिश की। स्थानीय लोगों ने तुरंत मामले की सूचना डायल-112 पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस टीम को देखते ही सभी मनचले भाग खड़े हुए। तत्परता दिखाते हुए पुलिस ने युवती को सुरक्षित नगर थाना पहुंचाया। नगर थानेदार शरत कुमार ने बताया कि युवती की मानसिक स्थिति ठीक नहीं लग रही थी और वह बार-बार काम खोजने के उद्देश्य से घर छोड़ने की बात कह रही थी। फिलहाल युवती को नगर थाने में सुरक्षित रखा गया है। परिजनों के आने का इंतजार किया जा रहा है। पुलिस का कहना है कि परिजनों के पहुंचते ही उसे सुपुर्द कर दिया जाएगा।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News