बेतिया में भालू ने पुजारी पर किया हमला:गन्ने के खेत में छिपा जानवर, किसान जाने से डर रहे; रोपाई और पटवन का काम प्रभावित

Aug 27, 2025 - 12:30
 0  0
बेतिया में भालू ने पुजारी पर किया हमला:गन्ने के खेत में छिपा जानवर, किसान जाने से डर रहे; रोपाई और पटवन का काम प्रभावित
बेतिया में गौनाहा प्रखंड के बेलसण्डी पंचायत के टिकुल टोला गांव में भालू का आतंक फैल गया है। बीती रात एक भालू मंदिर प्रांगण में घुस आया। वहां उसने पुजारी शिवपूजन महतो पर हमला करने की कोशिश की। पुजारी की आवाज सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। इससे भालू गन्ने के खेत की तरफ भाग गया। भालू के दिखने से गांव में दहशत का माहौल है। किसान खेतों में जाने से कतरा रहे हैं। धान की रोपाई और पटवन का काम प्रभावित हो रहा है। महिलाएं और बच्चे घर से बाहर निकलने में डर महसूस कर रहे हैं। वन विभाग को दी घटना की सूचना वन विभाग को घटना की सूचना दी गई है। रेंजर सुजित कुमार ने बताया कि वनकर्मियों की टीम मौके पर भेजी गई है। टीम भालू को पकड़ने या उसे जंगल की ओर भगाने का प्रयास कर रही है। गांव में भालू का एक वीडियो भी सामने आया है। भालू को जल्द से जल्द पकड़ने की मांग ग्रामीणों ने वन विभाग से भालू को जल्द से जल्द पकड़ने की मांग की है। उनका कहना है कि भालू को जंगल में सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया जाए। इससे किसान निडर होकर खेती कर सकेंगे और ग्रामीण सामान्य जीवन जी सकेंगे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News