बिहार के संदीप मिश्रा को UN में सम्मान:23 से 27 सितंबर तक डिजिटल सहयोग दिवस कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे

Sep 8, 2025 - 04:30
 0  0
बिहार के संदीप मिश्रा को UN में सम्मान:23 से 27 सितंबर तक डिजिटल सहयोग दिवस कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे
भागलपुर के संदीप मिश्रा को संयुक्त राष्ट्र महासभा के 80वें सत्र के विशेष कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया है। संयुक्त राष्ट्र के डिजिटल और उभरती प्रौद्योगिकियों के कार्यालय ने उन्हें यह निमंत्रण भेजा है। कार्यक्रम 23 से 27 सितंबर के बीच आयोजित होगा। संदीप मिश्रा UN डिजिटल सहयोग दिवस कार्यक्रम में सम्मानित अतिथि होंगे। यह कार्यक्रम डिजिटल सहयोग और देश-नेतृत्व वाले डिजिटल परिवर्तन पर केंद्रित है। वे इंटरनेशनल साइंस काउंसिल के फेलो हैं। यूरोप में डिजिटल सहयोग और विज्ञान कूटनीति के क्षेत्र में उनके कार्यों को सराहा गया है। वर्ष 2022 में वे संयुक्त राष्ट्र के मास्टरमाइंड प्रोग्राम का हिस्सा थे। संदीप मिश्रा यूके की यूनिवर्सिटी ऑफ एक्सेटर के बोर्ड में हैं। उन्होंने पेरिस के INSEAD बिजनेस स्कूल से लीडरशिप की शिक्षा ली है। इस वर्ष की संयुक्त राष्ट्र महासभा में भारत का प्रतिनिधित्व विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर कर रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जनरल डिबेट को संबोधित नहीं करेंगे। इस अंतरराष्ट्रीय मंच पर संदीप मिश्रा की उपस्थिति से प्रौद्योगिकी, विज्ञान और डिजिटल सहयोग पर वैश्विक चर्चाओं में भारत की भूमिका मजबूत होगी।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News