मुजफ्फरपुर में आज 3 घंटे तक बिजली कटेगी:जर्जर तार और पोलों की मरम्मती की जाएगी, समय से निपटा लें जरूरी काम

Sep 11, 2025 - 08:30
 0  0
मुजफ्फरपुर में आज 3 घंटे तक बिजली कटेगी:जर्जर तार और पोलों की मरम्मती की जाएगी, समय से निपटा लें जरूरी काम
मुजफ्फरपुर में आज (गुरुवार) तीन घंटे तक बिजली कटेगी। 11केवी खबरा फीडर से सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक सप्लाई ठप रहेगी। इस दौरान मेंटेनेंस वर्क और तकनीकी सुधार को काम होगा। साथ ही जर्जर तार और पोलों की मरम्मती की जाएगी। बिजली विभाग के अधिकारियों ने बताया कि खबरा फीडर पर नियमित निरीक्षण के दौरान लाइन और उपकरणों में तकनीकी खामियां पाई गई थी। इसे ठीक करने के लिए शटडाउन का निर्णय लिया गया है। कई जगह पुराने वायर और इंसुलेटर बदले जाएंगे, ढीले कनेक्शन को ठीक किया जाएगा। लोड क्षमता की जांच की जाएगी। किन-किन इलाकों पर होगा असर शटडाउन की वजह से खबरा फीडर से जुड़े कई मोहल्लों की आपूर्ति बाधित रहेगी। इनमें प्रमुख रूप से खबरा, रामदयालु, सूर्यादय नगर और रामदयालु नगर शामिल है। इन इलाकों में रहने वाले उपभोक्ताओं को तीन घंटे तक बिजली नहीं मिलेगी। उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील करते हुए बिजली विभाग की ओर से अलर्ट जारी किया जाएगा। समय से अपना जरूरी काम निपटा लें। पानी स्टोर करके रख लें। मेंटेनेंस वर्क पूरा होते ही बिजली सप्लाई चालू कर दी जाएगी। यह काम निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए किया जा रहा है। स्मार्ट सिटी वर्क को लेकर कटौती बता दें, स्मार्ट सिटी वर्क के साथ-साथ ग्रामीण इलाकों में भी बिजली की सुविधाएं बढ़ाई जा रही है। जिसको लेकर युद्धस्तर पर काम चल रहा है। काम के दौरान कोई अप्रिय घटना न घटे, इसलिए बिजली आपूर्ति ठप की गई है। हालांकि शटडाउन के दौरान लोगों को कुछ परेशानी हो सकती है। इसलिए जरुरी कार्य बिजली कटने से पहले निपटा लें। अन्यथा परेशानी हो सकती है। इससे पहले भी स्मार्ट सिटी कार्य के कारण शहरी क्षेत्रों में भी बिजली आपूर्ति बाधित रही है। इसके अलावा केबल और गैस लाइन बिछाने का भी काम चल रहा है। कई जगहों पर बिजली चालू रहने से काम करने में परेशानियों का सामना करना पड़ता है। जिसके चलते विभाग की ओर से बिजली कटौती की जाती है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News