सिटी रिपोर्टर| नवादा जिला पदाधिकारी रवि प्रकाश की अध्यक्षता में उनके कार्यालय प्रकोष्ठ में लघु सिंचाई विभाग की समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। बैठक में मुख्य रूप से मुख्यमंत्री निजी नलकूप योजना की प्रगति की समीक्षा की गई। कार्यपालक अभियंता ने जानकारी दी कि इस योजना के अंतर्गत 3617 लाभुकों को स्वीकृति मिली थी, जिनमें से 2400 लाभुकों ने नलकूप का अधिष्ठापन कर अपना दावा वेबसाइट पर किया। इनमें से 2201 की अनुशंसा कर दी गई है, जिनका भुगतान किया जा रहा है। शेष अनुशंसा एवं दावा विभाग द्वारा पोर्टल खुलने के बाद किया जा सकेगा।जिला पदाधिकारी ने निर्देशित किया कि विभाग का पोर्टल खुलते ही शेष दावों को स्वीकृत करते हुए नियमानुसार भुगतान सुनिश्चित किया जाए। समीक्षा के क्रम में सतही सिंचाई योजना की प्रगति पर भी चर्चा हुई। कार्यपालक अभियंता ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2024-25 के अंतर्गत 8 योजनाएं पूर्ण कर ली गई हैं। इस पर जिला पदाधिकारी ने निर्देश दिया कि आगामी बरसात से पहले सभी लंबित कार्यों को पूर्ण कर लिया जाए, ताकि किसानों को समय पर सिंचाई की सुविधा उपलब्ध हो सके। बैठक के अंत में जिला पदाधिकारी ने विभागीय अधिकारियों को कार्यों में तेजी लाने, लाभुकों की समस्याओं का त्वरित समाधान करने तथा योजनाओं को पारदर्शिता के साथ लागू करने का सख्त निर्देश दिया। बैठक में विभागीय पदाधिकारियों के साथ-साथ सहायक अभियंता राकेश कुमार आदि थे।