बांका में 2025 विधानसभा आम निर्वाचन की तैयारियों के तहत फ्लाइंग स्क्वॉड टीम (FST) और स्थैतिक निगरानी दल (SST) सक्रिय हो गए हैं। ये टीमें निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव सुनिश्चित करने के उद्देश्य से लगातार जांच अभियान चला रही हैं। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम नवदीप शुक्ला ने चुनाव के दौरान किसी भी अनियमितता पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। FST और SST टीमें संवेदनशील इलाकों में अवैध गतिविधियों और आचार संहिता के उल्लंघन की जांच कर रही हैं। अमरपुर, शंभूगंज और धोरैया सहित सभी अंचल अधिकारियों द्वारा इस अभियान को तत्परता से संचालित किया जा रहा है। हर जगह पुलिस बल तैनात भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त सामान्य और पुलिस प्रेक्षक 19 अक्टूबर से जिले में पहुंच चुके हैं। इन्हें जिला अतिथि गृह बांका में ठहराया गया है। ये प्रेक्षक जिले के पांच विधानसभा क्षेत्रों – 159 अमरपुर, 160 धोरैया, 161 बांका, 162 कटोरिया और 163 बेलहर – के लिए नियुक्त किए गए हैं। अमरपुर के लिए रितेश चौहान, धोरैया के लिए नागराजन एम., बांका के लिए मनजिर जीलानी समून, कटोरिया के लिए शनावास एस. और बेलहर के लिए अनिल भंडारी को सामान्य प्रेक्षक नियुक्त किया गया है। सी.एच. विजय राव पुलिस प्रेक्षक के रूप में तैनात हैं। सभी प्रेक्षक निर्धारित समय पर आम जनता और अभ्यर्थियों से संपर्क कर शिकायतें सुनेंगे। प्रशासन ने मतदाताओं से शांति और अनुशासन बनाए रखने की अपील की है ताकि चुनावी प्रक्रिया सुचारु रूप से संपन्न हो सके।