पिन कोड मांग खाते से 25 हजार रुपए निकाले:जहानाबाद में बैंक के बाहर ATM कार्ड बदलकर साइबर ठगी

Sep 10, 2025 - 12:30
 0  0
पिन कोड मांग खाते से 25 हजार रुपए निकाले:जहानाबाद में बैंक के बाहर ATM कार्ड बदलकर साइबर ठगी
जहानाबाद में साइबर ठगों ने एक व्यक्ति के बैंक खाते से 25 हजार रुपए की धोखाधड़ी की है। पीड़ित दुर्गा कुमार ने बताया कि वह अपनी बहन प्रतिमा देवी के उज्जवल बैंक खाते का पिन कोड बनवाने गए थे। बैंक के बाहर एक व्यक्ति ने मदद का प्रस्ताव दिया। मदद के बहाने उस व्यक्ति ने पिन कोड देख लिया और चालाकी से ATM कार्ड भी बदल दिया। जब दुर्गा कुमार ने ATM में कार्ड लगाया तो वह काम नहीं किया। इसी दौरान उसके मोबाइल पर पहले 10 हजार और फिर 15 हजार रुपए की निकासी का मैसेज आया। बैंक पहुंचने से पहले 25 हजार हजार निकाले पीड़ित के बैंक पहुंचने से पहले ही कुल 25 हजार रुपए निकाल लिए गए। दो ठग पिन नंबर और एटीएम कार्ड लेकर मौके से फरार हो गए। पीड़ित ने नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई है और पुलिस मामले की जांच कर रही है। साइबर ठगी की घटनाएं लगातार बढ़ी जिले में साइबर ठगी की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। ठग कभी नौकरी के नाम पर तो कभी मैसेज भेजकर लोगों को ठग रहे हैं। साइबर थाने में शिकायतें आ रही हैं, लेकिन ठगों को पकड़ना मुश्किल हो रहा है। बैंक लगातार ग्राहकों को अनजान व्यक्तियों से सावधान रहने और गोपनीय जानकारी साझा न करने की सलाह दे रहे हैं।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News