सिटी रिपोर्टर| जहानाबाद नदी,नहर एवं पोखर के जल स्तर में वृद्धि होने के कारण होने आए दिन पानी में डूबने से किसी न किसी की मौत प्रत्येक दिन हो रही है। फिर भी जिला प्रशासन के द्वारा जिले में एनडीआरएफ टीम की व्यवस्था नहीं की जा रही। हुलासगंज थाना क्षेत्र के बौरी टोला गीदरपुर में नहर में डूबने से एक दो वर्षीय बच्चे हर्ष कुमार की मौत हो गई। मृतक के चाचा ने बताया कि बच्चों की मां छत से कपड़ा उतारने चली गई इस दौरान बच्चा घर से निकल गया पास में नहर होने के कारण बच्चा नहर में जा गीरा। काफी खोजबीन करने के बावजूद भी बच्चे का कहीं कुछ पता ना चल सका तो लोगों ने उसे नहर में खोजना प्रारंभ किया। करीब आधे घंटे कड़ी मशक्कत के बाद बच्चे का शव नहर से निकल गया। मृतक के परिजनों के द्वारा इसकी सूचना स्थानीय थाना की पुलिस को दी गई। स्थानीय थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लिया एवं पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा। दूसरी घटना नगर थाना क्षेत्र के जाफरगंज पुल के समीप की है जहां पेंटर का काम करने वाला गुलाम शाहिद दोपहर के समय जब काम खत्म से वापस घर लौट रहा था तो नदी में हाथ पैर धोने के दौरान पैर फिसल जाने के कारण गहरे पानी में चला गया। लोगों के द्वारा उसे बचाने के लिए नदी में काफी खोजबीन की गई लेकिन उसका पता नहीं चल सका करीब 1 घंटे बाद लोगों के द्वारा उसे नदी से निकल गया। आनन फानन में परिजनों के द्वारा उपचार के लिए सदर अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत्यु घोषित कर दिया। उसके परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम करने से इनकार कर दिया।