नौकरी का झांसा देकर ठगी करने वाले 2 धराए:19 हजार देने के बाद भी युवाओं को नहीं मिली जॉब, ठगों को पुलिस को सौंपा

Aug 1, 2025 - 20:30
 0  0
नौकरी का झांसा देकर ठगी करने वाले 2 धराए:19 हजार देने के बाद भी युवाओं को नहीं मिली जॉब, ठगों को पुलिस को सौंपा
भागलपुर में नौकरी का झांसा देकर ठगी करने वाले 2 युवकों को ग्रामीणों ने शुक्रवार को रंगेहाथ पकड़ लिया। ग्रामीणों के अनुसार, ये युवक खुद को एक संस्था का प्रतिनिधि बताकर इलाके में घूम-घूमकर मैट्रिक और इंटर पास युवाओं से 100 रुपए ऑनलाइन जमा कराते थे। इसके बदले उन्हें नौकरी दिलाने का वादा किया जाता था, लेकिन भुगतान के बाद युवाओं को कोई प्रतिक्रिया या जानकारी नहीं दी जाती थी। गिरफ्तार किए गए युवकों की पहचान अनिल कुमार और निरंजन कुमार के रूप में हुई है। दोनों युवकों को ग्रामीणों ने योजनाबद्ध तरीके से बुलाया और पकड़ लिया। इसके बाद गांव में जमकर हंगामा हुआ। मामला, बबरगंज थाना क्षेत्र के गांगटी का है। आक्रोशित ग्रामीणों ने तत्काल बबरगंज थाना को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों युवकों को हिरासत में ले लिया। सैकड़ों युवाओं से हो चुकी है वसूली ग्रामीणों का कहना है कि यह ठगी सिर्फ कुछ युवाओं तक सीमित नहीं है। दर्जनों युवाओं से ₹100 की वसूली की जा चुकी है। ठगी का यह खेल कई दिनों से चल रहा था, लेकिन युवाओं को कुछ समझ में नहीं आ रहा था कि वे किसके पास शिकायत करें। जब किसी को भी नौकरी नहीं मिली और कोई जवाब नहीं आया, तब जाकर साजिश बनाकर दोनों को पकड़ने का निर्णय लिया। कहा जा रहा है कि पहले 100 रुपए लेते हैं, उसके बाद ऑफिस बुलाता था और 19 हजार रुपए वसूलता था। ‘हम ठगी नहीं, जागरूकता फैला रहे हैं’ - आरोपी पुलिस हिरासत में लिए गए अनिल कुमार ने सफाई देते हुए कहा, "हम रेगुलेट्स लाइफ केयर संस्था से जुड़े हैं। हमारा उद्देश्य युवाओं को उनके भविष्य की पढ़ाई और करियर को लेकर मार्गदर्शन देना था, ना कि ठगी करना।" ग्रामीणों ने इस सफाई को पूरी तरह खारिज कर दिया है। ग्रामीण समाजसेवी राजा यादव ने कहा, “अगर इनका मकसद मदद करना था तो क्यों हर किसी से पैसे लिए गए और क्यों कोई संपर्क नहीं रखा गया?” फिलहाल बबरगंज पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। ग्रामीणों की मांग है कि मामले की उच्चस्तरीय जांच हो और यह भी पता लगाया जाए कि इनके पीछे कोई और गिरोह सक्रिय है या नहीं।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News