नुक्कड़ नाटक कर 125 यूनिट फ्री बिजली की दी जानकारी

Aug 12, 2025 - 04:30
 0  0
नुक्कड़ नाटक कर 125 यूनिट फ्री बिजली की दी जानकारी
बक्सर|बिहार सरकार द्वारा उपभोक्ताओं को 125 यूनिट फ्री बिजली देने की अनूठी पहल और इस जनहित योजना के प्रति जागरूक करने के लिए बिजली कंपनी के द्वारा नुक्कड़ नाटक का आयोजन सार्वजनिक स्थलों पर कराया जा रहा है। सोमवार को कलेक्ट्रेट परिसर और ज्योति प्रकाश चौक पर कलाकारों ने गीत-संगीत और नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को संदेश दिया। इन दोनों स्थानों पर बड़ी संख्या में लोग जुटे और विभाग की इस अनोखी पहल से प्रभावित हुए। टीम लीडर मनोहर पंडित के नेतृत्व में प्रस्तुत नुक्कड़ नाटक ने दर्शकों को न केवल मनोरंजन किया, बल्कि योजना की विशेषताओं और लाभों के बारे में विस्तार से जानकारी भी दी।नुक्कड़ नाटक में कलाकार रामनिवास यादव, सनोज राजा, अली मुहम्मद शेर, कुमार शालू, श्याम सुंदर, मोनिका, किऊन और ज्योति कुमारी ने अपनी-अपनी भूमिकाओं से दर्शकों को बांधे रखा। गीत-संगीत के जरिए संदेश को सरल और आकर्षक तरीके से प्रस्तुत किया गया, जिससे आमजन को योजना की पूरी समझ हो जाय। कलाकारों ने मौके पर मौजूद लोगों को योजना से जुड़ने की प्रक्रिया, पात्रता मापदंड और लाभ प्राप्त करने के तरीकों के बारे में बताया। कार्यक्रम का उद्देश्य उपभोक्ताओं तक सही जानकारी पहुंचाना और उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाना है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News