दो पक्षों में मारपीट, 4 लोग जख्मी:गोपालगंज में जमीन विवाद में दोनों तरफ से चले लाठी-डंडे; सभी सदर अस्पताल में भर्ती

Aug 3, 2025 - 16:30
 0  0
दो पक्षों में मारपीट, 4 लोग जख्मी:गोपालगंज में जमीन विवाद में दोनों तरफ से चले लाठी-डंडे; सभी सदर अस्पताल में भर्ती
गोपालगंज के भोरे थाना क्षेत्र के तिवारी चकिया गोसाई बारी गांव में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई है। इस घटना में दोनों पक्षों से चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को तत्काल इलाज के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया है। घायलों की पहचान तिवारी चकिया गोसाई बारी गांव निवासी सरस्वती देवी और मनिता देवी के अलावा दूसरे पक्ष से कुसुम कुमारी और संतरोहन चौहान शामिल हैं। सभी का इलाज डॉक्टरों की देखरेख में चल रहा है। कहासुनी के बाद भीड़े दोनों पक्ष घटना के बारे में बताया जाता है कि राजू चौहान और संतरोहन चौहान आपस में पाटीदार हैं। दोनों के बीच काफी दिनों से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। विवाद उस समय बढ़ गया जब दोनों पक्षों के लोग आमने-सामने आ गए। पहले दोनों पक्षों के बीच कहासुनी हुई। बाद में बात इतनी बढ़ गई कि लाठी-डंडे और धारदार हथियार निकल आए। राजू चौहान का आरोप है कि अभी तक जमीन का बटवारा नहीं हुआ है, बावजूद इसके संतरोहन चौहान जबरन उस पर अपना मकान बनवा रहे थे। दूसरी ओर, संतरोहन चौहान का कहना है कि वे अपनी जमीन पर घर बनवा रहे थे, लेकिन दूसरे पक्ष ने रोक लगाते हुए मारपीट शुरू कर दी। आवेदन मिलने पर होगी कार्रवाई भोरे थानाध्यक्ष ने बताया है कि मारपीट की सूचना मिली है और प्राप्त आवेदनों के आधार पर मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News