तीन चौकीदार पदों की नियुक्ति को मिली मंजूरी:मृत कर्मचारियों के आश्रितों को मिला रोजगार, आर्थिक संकट का नहीं करना होगा सामना

Aug 13, 2025 - 16:30
 0  0
तीन चौकीदार पदों की नियुक्ति को मिली मंजूरी:मृत कर्मचारियों के आश्रितों को मिला रोजगार, आर्थिक संकट का नहीं करना होगा सामना
नालंदा में सरकारी नौकरी के दौरान जिन चौकीदारों का निधन हुआ, उनको परिजन के लिए राहत की खबर है। जिला पदाधिकारी कुंदन कुमारी की अध्यक्षता में आयोजित जिला अनुकंपा चयन समिति की बैठक हुई। जिसमें 3 आश्रितों को चतुर्थवर्गीय कर्मी (चौकीदार) के पद पर नियुक्ति की अनुशंसा की गई है। जिला अनुकंपा चयन समिति के सदस्यों की ओर से सर्वसम्मति से लिया गया यह निर्णय उन परिवारों के लिए आर्थिक सहारे का काम करेगा, जिन्होंने अपने परिवार के मुखिया को खो दिया है। समिति ने अनुकंपा नीति के तहत अनुशंसाएं की गई हैं। पहली नियुक्ति एकंगरसराय अंचल के स्वर्गीय उपेंद्र प्रसाद, जो चौकीदार के पद पर कार्यरत थे, उनके बेटे राजीव रंजन को चौकीदार पद के लिए अनुशंसा की गई है। दूसरी नियुक्ति इस्लामपुर अंचल के दिवंगत चौकीदार गणेश प्रसाद के बेटे बबी कुमार को भी चौकीदार के पद के लिए चुना गया है। तीसरी नियुक्ति इस्लामपुर अंचल के स्वर्गीय जितेंद्र कुमार, जो चौकीदार थे, उनकी पत्नी नूतन कुमारी को चौकीदार पद सेलेक्ट किया गया। अनुकंपा नीति का महत्व यह निर्णय राज्य सरकार की अनुकंपा नियुक्ति नीति के अंतर्गत लिया गया है, जिसका उद्देश्य सरकारी सेवा में कार्यरत रहते हुए मृत्यु को प्राप्त होने वाले कर्मचारियों के परिवार को आर्थिक संबल प्रदान करना है। इस नीति के माध्यम से न केवल मृतक कर्मचारी के परिवार को तत्काल आर्थिक सहायता मिलती है, बल्कि उनके भविष्य की भी सुरक्षा होती है। सरकारी कर्मचारी का परिवार आर्थिक संकट में न पड़े जिला पदाधिकारी कुंदन कुमार ने इस अवसर पर कहा कि प्रशासन का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि कोई भी सरकारी कर्मचारी का परिवार आर्थिक संकट में न पड़े। उन्होंने बताया कि अनुकंपा चयन समिति ने सभी आवेदनों की विस्तृत जांच के बाद ही यह निर्णय लिया है। समिति के सदस्यों ने इन तीनों मामलों की गहन समीक्षा की और पाया कि सभी आवेदक अनुकंपा नियुक्ति के लिए निर्धारित मापदंडों को पूरा करते हैं। इनमें शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा और अन्य आवश्यक शर्तें शामिल हैं।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News