ट्रेन के आगे गर्दन रखा, सिर धड़ से अलग:शेखपुरा के सिरारी स्टेशन पर मचा हड़कंप, मृतक की नहीं हो पाई पहचान

Aug 8, 2025 - 20:30
 0  0
ट्रेन के आगे गर्दन रखा, सिर धड़ से अलग:शेखपुरा के सिरारी स्टेशन पर मचा हड़कंप, मृतक की नहीं हो पाई पहचान
शेखपुरा के सिरारी रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार शाम एक घटना ने यात्रियों को दहला दिया। करीब 35 वर्षीय अज्ञात युवक ने चलती ट्रेन के आगे अपनी गर्दन रखकर आत्महत्या कर ली। हादसे में युवक का सिर धड़ से अलग हो गया। अचानक पटरी पर लेटा, गर्दन धड़ से अलग घटना प्लेटफॉर्म संख्या-3 के पास हुई, जब गया-किऊल पैसेंजर ट्रेन स्टेशन से निकलकर लखीसराय की ओर जा रही थी। ट्रेन के खुलते ही युवक पटरी पर लेट गया और उसकी गर्दन पहियों के नीचे आ गई। मौके पर अफरा-तफरी मच गई। मृतक की नहीं हो पाई पहचान सूचना पर जीआरपी थाना शेखपुरा के एएसआई अशोक पासवान और पुलिस सब-इंस्पेक्टर सच्चिदानंद कुंवर दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल शेखपुरा भेज दिया गया। एएसआई पासवान ने बताया कि, "युवक ने जानबूझकर ट्रेन के आगे अपनी गर्दन पटरी पर रखी थी। मृतक की पहचान फिलहाल नहीं हो पाई है और न ही आत्महत्या के कारण स्पष्ट हो सके हैं। पुलिस उसकी पहचान और घटना के कारणों की जांच कर रही है।"

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News