ज्वेलर्स दुकान लूट के आरोपी और पुलिस के बीच मुठभेड़:गोपालगंज में बदमाश के पैर में लगी गोली, हत्या समेत कई मामलों में था वांछित

Aug 11, 2025 - 08:30
 0  0
ज्वेलर्स दुकान लूट के आरोपी और पुलिस के बीच मुठभेड़:गोपालगंज में बदमाश के पैर में लगी गोली, हत्या समेत कई मामलों में था वांछित
गोपालगंज के मांझागढ़ थाना क्षेत्र के जलालपुर गांव के पास पुलिस और ज्वेलर्स दुकान लूट के आरोपी के बीच मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में पुलिस की गोली से बदमाश जख्मी हो गया। घायल बदमाश को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां डॉक्टरों की देखरेख में उसका इलाज चल रहा है। गिरफ्तार बदमाश की पहचान छपरा जिले के सीरिश्तापूर जनता बाजार गांव निवासी विकास सिंह कुशवाहा (22) के रूप में हुई है। वह स्वर्गीय कृष्णा सिंह का बेटा है। एसपी अवधेश दीक्षित ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि मांझागढ़ थाना क्षेत्र के धर्मपरसा गांव में हुए ज्वेलर्स दुकान लूटकांड का आरोपी किसी और आपराधिक वारदात की योजना बना रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस टीम गठित की गई। जब पुलिस टीम मांझागढ़ थाना क्षेत्र के जलालपुर गांव के पास स्थित चिमनी के समीप पहुंची, तो बदमाश ने पुलिस पर दो राउंड फायरिंग कर दी। एक गोली पुलिस की गाड़ी पर लगी। पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई की, जिसमें बदमाश के बाएं पैर के घुटने में गोली लग गई। घायल होने के बाद बदमाश गिर पड़ा और पुलिस ने उसे दबोच लिया। पुलिस ने उसके पास से एक पिस्टल, दो खोखा और दो जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। घायल का है आपराधिक इतिहास एसपी ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश का लंबा आपराधिक इतिहास है और वह कई बार जेल जा चुका है। उस पर 2019 में भावनपुर में लूट, 2020 में जनता बाजार में लूट, 2021 में भगवानपुर में हत्या और 2022 में बसंतपुर में हत्या के मामले दर्ज हैं।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News