जिले के 8 पुलिस कर्मियों को बम निरोधक प्रशिक्षण
समस्तीपुर | आगामी बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को देखते हुए राज्य पुलिस द्वारा सुरक्षा तैयारियां तेज कर दी गई हैं। इसी कड़ी में दरभंगा रेंज के तीनों जिलों, दरभंगा, मधुबनी और समस्तीपुर के 24 पुलिस पदाधिकारियों व कर्मियों को बम निरोधक दस्ता का विशेष प्रशिक्षण दिया गया। शुक्रवार को एसएसपी कार्यालय, दरभंगा में पुलिस उप-महानिरीक्षक, मिथिला प्रक्षेत्र डॉ. स्वप्ना गौतम मेश्राम एवं एसएसपी दरभंगा जगुनाथरड्डी जला रेड्डी ने समापन समारोह में प्रशिक्षण प्राप्त सभी पुलिसकर्मियों को प्रमाण-पत्र प्रदान किया। इस विशेष प्रशिक्षण शिविर में समस्तीपुर जिला बल के 8 पुलिस पदाधिकारी व कर्मियों ने भी भाग लिया। प्रशिक्षकों द्वारा उन्हें बम की पहचान, उसकी तीव्रता का आकलन और उसे निष्क्रिय करने की तकनीक संबंधी जानकारी दी गई। सिटी रिपोर्टर | मंझौल अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बेगूसराय विभाग के उत्तर जिला केंद्र मंझौल में जिला छात्रा सम्मेलन सम्पन्न हुआ। उक्त आयोजन आनंदमयी सार्थक छात्र जीवन, मेरा कैंपस मेरा अभियान के निमित हुआ। छात्रा सम्मेलन का आयोजन विभाग छात्रा प्रमुख आंचल कुमारी, सहमंत्री शिवानी कुमारी के नेतृत्व में हुआ। छात्रा सम्मेलन से पहले दीनानाथ परमेश्वरी बालिका प्लस टू विद्यालय में अभाविप के राष्ट्रीय मंत्री शिवांगी खरवाल के द्वारा पौधारोपण किया गया। शिवांगी खरवाल ने कहा कि आज अपने भीतर छिपी मातृ शक्ति को पहचानने की जरूरत है। अभाविप से परिचित कराते हुए परिषद के बारे में विस्तार से बताया। इस दौरान छात्राओं के भीतर छिपी मातृ शक्ति को पहचानने एवं स्वयं के लिए आगे बढ़कर अपनी आवाज को बुलंद करने के लिए प्रेरित भी किया। उन्होंने कहा कि विभिन्न क्षेत्र में मातृ शक्ति की जो अग्रणी भूमिका वैदिक काल में रही, वही भूमिका वर्तमान में भी सभी बहनें सुनिश्चित करें, निरंतर ऐसा प्रयास कर रही हूँ। आज वर्तमान में नारीशक्ति विभिन्न क्षेत्रों में अच्छे कार्य करके अपने गांव-समाज-देश में पहचान बना रही है। यह काफी सराहनीय सोच वर्तमान नारीशक्ति में दिख रही है। मुझे उम्मीद है आगे भी एक बेहतर सोच के साथ सभी बहनें अच्छे कार्य करके अपने-अपने कैंपसों में नारियों के बीच एकता की पहचान बनाते हुए मिसाल कायम करेगी। उत्तर बिहार अभाविप प्रदेश मंत्री पुरुषोत्तम कुमार ने कहा कि आज मेरा कैंपस मेरा अभियान के निमित्त विद्यार्थी परिषद गांव-गांव जाकर कॉलेज कैंपस में शैक्षणिक वातावरण बनाने के लिए दिन-रात लगे हुए हैं। यह वर्तमान युवा पीढ़ी को आनंदित छात्र जीवन के बीच हौसला आफजाई करेगी। जिला सहसंयोजक रवि कुमार एवं प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अमित कुमार सिंह गप्पू ने कहा कि आज का यह छात्रा सम्मेलन काफी सफलतापूर्वक यहाँ के कार्यकर्ताओं के द्वारा निष्पादित किया गया। छात्रा सम्मेलन से छात्र जीवन में अनुशासन के रास्ते युवा पीढ़ी को आगे बढ़ने का अवसर प्रदान करती है, यह देश के लिए काफी सकारात्मक पहल के रूप में देखा जा रहा है। मौके पर रिचा रानी, रितिका रानी, डेजी, वर्षा, अंजली, अनुप्रिया, सोनिका, पूजा, श्वेतनिशा, प्रियदर्शनी झा, शगुन भारती, शालिनी राज, मुकेश, श्यामजी, अनुराग, अर्जुन, सूरज, प्रियांशु, सुमन, अमित, आलोक, मंगल, संजीव, कौशल आदि थे।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0