जमुई के जिला समाहरणालय परिसर से बुधवार को छात्रवृत्ति जागरूकता अभियान शुरू हुआ। जिला पदाधिकारी ने अजीम प्रेमजी फाउंडेशन की स्कॉलरशिप योजना के जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जागरूकता रथ समाहरणालय से निकलकर के.के.एम. कॉलेज, महिला कॉलेज और पॉलिटेक्निक कॉलेज तक पहुंचा। छात्राओं को योजना की विस्तृत जानकारी दी गई। उच्च शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करने के लिए योजना जिला पदाधिकारी ने बताया कि यह योजना बालिकाओं को उच्च शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करने के लिए है। योजना में वे छात्राएं आवेदन कर सकती हैं, जिन्होंने बिहार सरकार से मान्यता प्राप्त संस्थानों से 10वीं और 12वीं पास की हो। साथ ही शैक्षणिक सत्र 2025-26 में ग्रेजुएशन फर्स्ट ईयर में नामांकन लिया हो। 30 सितंबर तक किए जा सकते हैं ऑनलाइन आवेदन फर्स्ट सेशन के लिए ऑनलाइन आवेदन 10 से 30 सितंबर 2025 तक किए जा सकते हैं। के.के.एम. कॉलेज में 16 सितंबर को और राजकीय महिला डिग्री कॉलेज, सिखेरिया में 12 सितंबर को सुबह 11 बजे से मुफ्त फॉर्म भरे जाएंगे। स्थानीय संस्था समग्र सेवा ने इस कार्यक्रम में सहयोग किया। जागरूकता अभियान में छात्राओं को आवेदन प्रक्रिया, योजना के लाभ और पात्रता शर्तों की जानकारी दी गई। कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने कहा कि शिक्षा बालिकाओं को सशक्त बनाएगी और यह योजना उनके भविष्य के लिए महत्वपूर्ण है।