जमुई में वोटर लिस्ट का अपडेट:मृत और ट्रांस्फर लोगों के नाम हटे, वेबसाइट पर देखें नई लिस्ट

Aug 18, 2025 - 20:30
 0  0
जमुई में वोटर लिस्ट का अपडेट:मृत और ट्रांस्फर लोगों के नाम हटे, वेबसाइट पर देखें नई लिस्ट
जमुई में मतदाता सूची में बड़ा बदलाव किया गया है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी, ने प्रेस नोट जारी कर बताया कि सर्वोच्च न्यायालय के अंतरिम आदेश के आधार पर साल 2025 की प्रारंभिक निर्वाचक सूची का पुनरीक्षण किया गया है और अब रिवाइज्ड लिस्ट प्रकाशित कर दी गई है। इस रिवाइज्ड लिस्ट में उन मतदाताओं के नाम हटाए गए हैं, जो मृत पाए गए, स्थानांतरित हो चुके हैं, लंबे समय से गैरमौजूद हैं या जिनका नाम दोहरी प्रविष्टि के रूप में दर्ज था। इस प्रकार की सभी प्रविष्टियों को कारण सहित अलग से सूचीबद्ध कर जिला प्रशासन ने आधिकारिक वेबसाइट https://jamui.nic.in पर सार्वजनिक कर दिया है। इपिक नंबर के माध्यम से प्राप्त कर सकते जानकारी प्रशासन ने पारदर्शिता बनाए रखने के लिए संशोधित निर्वाचक सूची को पंचायत कार्यालयों, प्रखंड कार्यालयों, नगर निकाय कार्यालयों एवं सभी मतदान केंद्रों पर भी प्रदर्शित कर दिया है। ताकि हर मतदाता अपनी स्थिति स्पष्ट रूप से देख सके और यदि कोई त्रुटि हो तो उसे दूर कराया जा सके। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने यह भी कहा है कि जिन मतदाताओं का नाम प्रारंभिक सूची में शामिल नहीं हो पाया था, वे अब अपने इपिक नंबर के माध्यम से इस सूची में दर्ज कारण की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। साथ ही, यदि कोई मतदाता अपने नाम को सूची में दर्ज कराना चाहता है तो वह आधार कार्ड की प्रति संलग्न कर दावा या आपत्ति प्रस्तुत कर सकता है। मतदाता सूची में नाम जुड़वाने का दिया जाएगा पूरा अवसर प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश का पालन करते हुए हर योग्य मतदाता को मतदाता सूची में नाम जुड़वाने का पूरा अवसर दिया जाएगा और पूरी प्रक्रिया निष्पक्ष तथा पारदर्शी तरीके से पूरी की जाएगी।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News