कटिहार में वाहन जांच के दौरान ₹2.87 लाख बरामद:आदर्श आचार संहिता के तहत कार्रवाई, आरोपी से पूछताछ जारी

Oct 24, 2025 - 00:30
 0  0
कटिहार में वाहन जांच के दौरान ₹2.87 लाख बरामद:आदर्श आचार संहिता के तहत कार्रवाई, आरोपी से पूछताछ जारी
कटिहार के कुर्सेला थाना क्षेत्र में आदर्श आचार संहिता के अनुपालन के दौरान पुलिस ने सघन वाहन जांच करते हुए 2 लाख 87 हजार रुपए नकद बरामद किए हैं। यह कार्रवाई 23 अक्टूबर 2025 को बिहार विधानसभा चुनाव-2025 के मद्देनजर की गई। पुलिस अधीक्षक, कटिहार के निर्देश पर जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में आदर्श आचार संहिता के पालन और विधि-व्यवस्था बनाए रखने के लिए लगातार सघन वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में कटरिया एसएसटी टीम ने कुर्सेला थाना क्षेत्र में एक कार से यह राशि जब्त की। बरामद राशि के संबंध में जब संबंधित व्यक्ति से वैध दस्तावेज या प्रमाण प्रस्तुत करने को कहा गया, तो वे कोई संतोषजनक जवाब या कागजात नहीं दिखा सके। इसके बाद, पुलिस ने कानूनी प्रक्रिया के तहत जब्ती सूची बनाकर नकदी को जब्त कर लिया।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News