केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान का बिहार दौरा:दो विधानसभा क्षेत्रों में भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में कर रहे हैं जनसभा

Oct 24, 2025 - 12:30
 0  0
केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान का बिहार दौरा:दो विधानसभा क्षेत्रों में भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में कर रहे हैं जनसभा
केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण और ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान शुक्रवार, 24 अक्टूबर को गोपालगंज पहुंचे। अपने एक दिवसीय कार्यक्रम के तहत वे दो विधानसभा क्षेत्रों में भाजपा उम्मीदवारों के समर्थन में चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे हैं। कार्यक्रम के अनुसार, सुबह 11:15 बजे शिवराज सिंह चौहान गोपालगंज के बैकुण्ठपुर विधानसभा क्षेत्र में जनसभा कर रहे हैं। यहां से भाजपा प्रत्याशी मिथिलेश तिवारी मैदान में हैं। इसके बाद वे दोपहर 1:20 बजे दरभंगा के गौराबौराम विधानसभा क्षेत्र पहुंचेंगे। वहां भाजपा उम्मीदवार सुजीत कुमार सिंह के समर्थन में सभा को संबोधित करेंगे। चुनावी माहौल के बीच केंद्रीय मंत्री का यह दौरा भाजपा प्रत्याशियों के लिए जोश और उत्साह बढ़ाने वाला माना जा रहा है। पार्टी कार्यकर्ताओं ने दोनों स्थानों पर जनसभा की व्यापक तैयारी की है। गोपालगंज में मंच पर शिवराज की तस्वीरें... मिथिलेश तिवारी ने जनसंपर्क अभियान तेज की बैकुंठपुर विधानसभा सीट से एनडीए समर्थित भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार मिथिलेश तिवारी ने जनसंपर्क अभियान तेज कर दिया है। उन्होंने अपने चुनाव प्रचार के दौरान यह दावा किया है कि उन्हें जनता का अपार समर्थन मिल रहा है। मीडिया से बातचीत में मिथिलेश तिवारी ने कहा, उनके जनसंपर्क में लोगों का उत्साह देखते ही बन रहा है। उन्हें स्पष्ट रूप से महसूस हो रहा है कि जनता इस बार एनडीए को भारी बहुमत से जिताने का मन बना चुकी है। उन्होंने आरजेडी पर निशाना साधते हुए कहा, आरजेडी का वोट कहीं भी जमीनी स्तर पर नजर नहीं आ रहा है। वे केवल सोशल मीडिया, विशेषकर यूट्यूब, पर ही अपनी उपस्थिति बनाए रखने की कोशिश कर रहे हैं। 2015 में विधायक रह चुके हैं पूर्व विधायक मिथिलेश तिवारी बैकुंठपुर से 2015 में विधायक रह चुके हैं। उन्होंने भरोसा जताया, क्षेत्र की जनता उनके कार्यकाल में हुए विकास कार्यों और एनडीए सरकार की नीतियों पर विश्वास जताएगी।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News