कटिहार में क्रिश्चियन प्रार्थना सभा पर हमला मामला:डीएम-एसपी से मिले विधायक डॉ. शकील अहमद, दोषियों पर कार्रवाई की रखी मांग

Aug 11, 2025 - 20:30
 0  0
कटिहार में क्रिश्चियन प्रार्थना सभा पर हमला मामला:डीएम-एसपी से मिले विधायक डॉ. शकील अहमद, दोषियों पर कार्रवाई की रखी मांग
कटिहार में सहायक थाना क्षेत्र में रविवार को क्रिश्चियन प्रार्थना सभा को लेकर जमकर बवाल मचा था। अज्ञात हमलावरों ने आदिवासी समुदाय के लोगों पर हमला कर दिया। घटना में कई आदिवासी महिला-पुरुष घायल हो गए। कदवा विधायक डॉ. शकील अहमद खान पीड़ितों के साथ कटिहार के डीएम मनेश कुमार मीणा और एसपी शिखर चौधरी से मिले। उन्होंने हमले में शामिल लोगों की पहचान कर कड़ी कार्रवाई की मांग की। संविधान और धार्मिक स्वतंत्रता का मुद्दा विधायक खान ने कहा कि भारतीय संविधान सभी को धार्मिक स्वतंत्रता देता है। उन्होंने आदिवासी और दलित समुदाय पर हुए हमले की निंदा करते हुए कहा कि देशभर में क्रिश्चियन समुदाय की प्रार्थना सभाएं होती हैं, और इनके शैक्षणिक संस्थानों में सभी वर्गों के बच्चे पढ़ते हैं। कानून हाथ में लेने वालों पर चेतावनी विधायक ने स्पष्ट किया—"कानून हाथ में लेने वालों पर कार्रवाई होगी। संविधान की रक्षा करना मेरा कर्तव्य है।" उन्होंने कहा कि कुछ लोग इस हमले का समर्थन कर रहे हैं, जो गलत है। साथ ही, प्रार्थना सभा में बाधा डालने वालों पर एफआईआर दर्ज करने की मांग की।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News