आरा में आज छह घंटे तक बिजली कटेगी:कोइलवर शहरी फीडर से सप्लाई ठप रहेगी, 5 MVA Power ट्रांसफार्मर ​​​​​​​की क्षमता बढ़ेगी

Aug 18, 2025 - 08:30
 0  0
आरा में आज छह घंटे तक बिजली कटेगी:कोइलवर शहरी फीडर से सप्लाई ठप रहेगी, 5 MVA Power ट्रांसफार्मर ​​​​​​​की क्षमता बढ़ेगी
आरा में आज(सोमवार) छह घंटे तक बिजली कटेगी। मेंटेनेंस वर्क को लेकर सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक 33/11 KV विद्युत शक्ति अपकेंद्र कोइलवर(कोइलवर शहरी फीडर) से सप्लाई ठप रहेगी। इस दौरान क्षमता बढ़ाने के लिए 5 MVA Power ट्रांसफार्मर को 10 MVA Power ट्रांसफार्मर से बदला जाएगा। इसके अलावा पेड़ों की छंटाई और जर्जर-तार पोल को ठीक किया जाएगा। ताकि उपभोक्ताओं को बिजली से संबंधित कोई भी समस्या उत्पन्न न हो। सहायक विद्युत अभियंता ने शहरवासियों से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि उपभोक्ताओं को कोई दिक्कत न हो इसके लिए विभाग की ओर से अलर्ट जारी किया गया है। समय से अपना जरूरी काम निपटा लें। पानी स्टोर करके रख लें। क्योंकि शहर में छह घंटे तक बिजली नहीं रहेगी। इन इलाकों में कटेगी बिजली कोइलवर नगर पंचायत, धनडीहा, कुलहरिया, सकडी, चंदा, राजापुर, दौलतपुर, कायमनगर, बीरमपुर, पचैना, सोनघट्टा समेत 35 से 40 गांव में विद्युत आपूर्ति प्रभावित रहेगी।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News