आज व कल अंतर महाविद्यालय टेबल टेनिस प्रतियोगिता होगी
भास्कर न्यूज | मधेपुरा बीएन मंडल विश्वविद्यालय के मधेपुरा महाविद्यालय में 7 और 8 अगस्त को दो दिवसीय अंतर महाविद्यालय टेबल टेनिस प्रतियोगिता होगी। इसमें पुरुष और महिला वर्ग की टीमें भाग लेंगी। प्रतियोगिता का आयोजन कौशल्या ग्राम स्थित कॉलेज परिसर में किया जाएगा। बीएनएमयू के कुलपति प्रो. बिमलेन्दु शेखर झा मुख्य अतिथि होंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में छात्र कल्याण संकायाध्यक्ष डॉ. अशोक कुमार मौजूद रहेंगे। विश्वविद्यालय के क्रीड़ा और सांस्कृतिक परिषद के निदेशक डॉ. अबुल फजल, उप निदेशक डॉ. जैनेन्द्र कुमार, मनोविज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ. अशोक कुमार और कॉलेज के संस्थापक डॉ. अशोक कुमार सम्मानित अतिथि होंगे। कॉलेज के उप प्रधानाचार्य डॉ. भगवान कुमार मिश्रा स्वागताध्यक्ष होंगे। प्रधानाचार्या डॉ. पूनम यादव, क्रीड़ा अध्यक्ष डॉ. रत्नाकर भारती, पीटीआई अविनाश कुमार और समारोह संयोजक प्रो. सच्चिदानंद सचिव ने बताया कि प्रतियोगिता को लेकर कॉलेज में उत्साह का माहौल है। सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। प्रतियोगिता के सफल संचालन को लेकर बुधवार को बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता कॉलेज के संस्थापक डॉ. अशोक कुमार ने की। उन्होंने संचालन समिति के सदस्यों को जरूरी निर्देश दिए। बैठक में उप प्रधानाचार्य डॉ. भगवान कुमार मिश्रा, प्रो. ब्रजेश कुमार मंडल, प्रो. मनोज कुमार झा, प्रो. अभय कुमार, प्रो. रत्नाकर भारती, प्रो. सोएब आलम, प्रो. नवीन कुमार, पीटीआई अविनाश कुमार और आशीष कुमार मौजूद थे।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0