अररिया में नामांकन वापस लेने की प्रक्रिया पूरी:61 उम्मीदवार मैदान में, निष्पक्ष चुनाव कराने की तैयारी में जुटा जिला प्रशासन; चुनाव चिन्ह आवंटित
बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के द्वितीय चरण के तहत अररिया जिले की छह विधानसभा सीटों पर नाम वापसी की प्रक्रिया गुरुवार को संपन्न हो गई। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी अनिल कुमार ने प्रेस ब्रीफिंग में बताया कि अब कुल 61 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं। कुल 95 नामांकन में से 27 अस्वीकृत हुए थे, जबकि 68 नामांकन स्वीकृत किए गए। नाम वापसी की अंतिम तिथि पर 7 उम्मीदवारों ने अपने नाम वापस लिए। नाम वापस लेने वालों में नरपतगंज से हदीश, रानीगंज से शांति देवी और सुनील पासवान, जोकीहाट से अजहर मुर्शिद और संजय यादव, तथा सिकटी से अमोद कुमार मंडल और संतोष कुमार मंडल शामिल हैं। नाम वापसी के बाद, जिले की छह विधानसभा सीटों पर वैध उम्मीदवारों की संख्या इस प्रकार है: नरपतगंज-15, रानीगंज-7, फारबिसगंज-13, अररिया-10, जोकीहाट-8, और सिकटी-8। सभी उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह आवंटित सभी निर्दलीय और गैर-मान्यता प्राप्त दलों के उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिए गए हैं, जिनकी सूची सार्वजनिक रूप से प्रदर्शित की जा रही है। जिले में कुल 19,79,502 मतदाता हैं, जिनमें 10,36,882 पुरुष, 9,42,531 महिला और 89 अन्य मतदाता शामिल हैं। चुनाव के लिए ईवीएम और वीवीपैट की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित की गई है। बीयू-3689, सीयू-3148, और वीवीपैट-3171 उपलब्ध हैं। प्रथम रैंडमाइजेशन 13 अक्टूबर को हो चुका है, जबकि द्वितीय रैंडमाइजेशन 29 अक्टूबर और 3 नवंबर को निर्धारित है। सुरक्षा के कड़े इंतजाम जिला प्रशासन निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के लिए प्रतिबद्ध है। आचार संहिता प्रभावी होने के साथ ही सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी उम्मीदवारों से आचार संहिता का पालन करने और शांतिपूर्ण प्रचार करने की अपील की। उन्होंने मीडिया से भी सटीक जानकारी प्रसारित करने में सहयोग का आग्रह किया। इस अवसर पर अपर समाहर्ता अजय कुमार ठाकुर, उप निर्वाचन पदाधिकारी डॉ. राम बाबू कुमार, और जिला जनसंपर्क पदाधिकारी चंद्रशेखर यादव सहित कई मीडिया प्रतिनिधि उपस्थित थे।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0