हॉन्गकॉन्ग से लौटी बहू, मंजूषा कला से करेंगी छठ:खगड़िया में परंपरा और कला प्रेम से जीती दिल, पति हैं सॉफ्टवेयर इंजीनियर

Oct 24, 2025 - 16:30
 0  0
हॉन्गकॉन्ग से लौटी बहू, मंजूषा कला से करेंगी छठ:खगड़िया में परंपरा और कला प्रेम से जीती दिल, पति हैं सॉफ्टवेयर इंजीनियर
लोक आस्था का महापर्व छठ नहाय-खाय के साथ शनिवार से आरंभ हो रहा है। सूर्य उपासना के इस पावन पर्व को लेकर न सिर्फ बिहार बल्कि विदेशों में बसे भारतीयों में भी भारी उत्साह देखने को मिल रहा है। इसी क्रम में हांगकांग से आई एक बहू शिवानी सिंह अपनी अटूट आस्था, परंपरा और कला प्रेम से सबका दिल जीत रही हैं। खगड़िया के परबत्ता प्रखंड के सियादतपुर अगुवानी पंचायत के अगुवानी गांव निवासी शिवानी सिंह वर्तमान में हॉन्गकॉन्ग में अपने पति प्रवीण कुमार सिंह (सॉफ्टवेयर इंजीनियर) के साथ रहती हैं। वह इस बार भी अपने गांव पहुंची हैं ताकि छठ व्रत को पूरे विधि-विधान से संपन्न कर सकें। साल 2022 में बहू शिवानी को सौंपी पूजा की जिम्मेदारी शिवानी बताती हैं कि साल 2022 में उनकी सास रूपा सिंह (68) ने स्वास्थ्य कारणों से छठ करने से विराम ले लिया था। उसी साल उन्होंने इस पूजा की जिम्मेदारी अपनी बहू शिवानी को सौंपी थी। तब से ही शिवानी हर साल विदेश से लौटकर ससुराल में छठ पर्व मनाती हैं। मंजूषा कला को छठ की पूजा सामग्री में की शामिल इस साल शिवानी ने छठ पूजा को एक नया आयाम देने की ठानी है। वे बिहार की पारंपरिक मंजूषा कला को छठ की पूजा सामग्री में शामिल कर रही हैं। घाट की सजावट से लेकर अर्घ्यदान तक, सब कुछ मंजूषा कला की झलक से सजा रहेगा। सूप और दीपक का विशेष ऑर्डर भागलपुर से कराया उन्होंने मंजूषा कला से सजे सूप और दीपक का विशेष ऑर्डर भागलपुर से कराया है। यह सूप मंजूषा कलाकार सुमना द्वारा तैयार किया गया है। शिवानी की ननद चांदनी ने इन सामग्रियों को भागलपुर से मंगवाने में मदद की। 'हमारी संस्कृति और कला का संगम भी है छठ पर्व' शिवानी का कहना है कि छठ सिर्फ आस्था का पर्व नहीं, यह हमारी संस्कृति और कला का संगम है। वह चाहती हैं कि मंजूषा कला जैसी लोककला को विश्व स्तर पर पहचान मिले। इसीलिए इस बार उन्होंने सूप और दीपक मंजूषा कला में बनवाए हैं। गांव की महिलाएं शिवानी पर गर्व महसूस कर रही हैं।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News