शिवहर में छठ महापर्व को लेकर बाजारों में रौनक:कद्दू की बिक्री बढ़ी, फल और कपड़े की खरीदारी के लिए उमड़ी भीड़
शिवहर में आस्था का चार दिवसीय महापर्व छठ शनिवार 25 अक्टूबर को नहाय-खाय के साथ शुरू होगा। इस दिन छठ व्रती लौकी-भात का प्रसाद तैयार करते हैं, जिसे छठी मैया के प्रति अटूट श्रद्धा का प्रतीक माना जाता है। यह सात्विक भोजन बिना लहसुन-प्याज के बनाया जाता है। महापर्व के शुभारंभ से पहले ही बाजारों में रौनक बढ़ गई है। शहर के मां दुर्गा बाजार सब्जी मंडी में कद्दू (लौकी) की मांग में भारी उछाल देखा गया है। दुकानदार आज 50 से 60 रुपये प्रति कद्दू के ऊंचे दाम पर इसकी बिक्री कर रहे हैं। कद्दू के साथ-साथ फल और कपड़ा बाजारों में भी ग्राहकों की भीड़ उमड़ रही है, जिससे व्यापारियों में उत्साह का माहौल है। छठ पूजा की तैयारियों के चलते फल, कपड़े और पूजन सामग्री की खरीदारी में तेजी आई है। बाजारों में पूजा थाली, दीया, अगरबत्ती, कलश, अगरपात, सुथनी, बांस की टोकरी, मूली, बोरो, अनानास, नारंगी, नारियल, फल टोकरी और छठ किट सहित सभी प्रकार की पूजन सामग्री उपलब्ध है। इसी कारण बाजारों में भीड़ लगातार बढ़ रही है।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0