मधुबनी भेजा जा रहा 7600 बोतल कफ सिरप जब्त, दो गिरफ्तार

Oct 25, 2025 - 04:30
 0  0
मधुबनी भेजा जा रहा 7600 बोतल कफ सिरप जब्त, दो गिरफ्तार
चौक थाना और धवलपुरा टीओपी की टीम ने बस में छापेमारी कर 76 कार्टन में बंद 7600 बोतल कफ सिरप जब्त किया। बस के चालक वैशाली के विजय पांडेय और खलासी मधुबनी के शंकर झा को गिरफ्तार कर लिया। कोडिनयुक्त इस कफ सिरप का इस्तेमाल नशेड़ी करते हैं। इसे 250 से 300 रुपए प्रति बोतल बेचा जाता है। जब्ती की जानकारी ड्रग डिपार्टमेंट को दी गई। ड्रग इंस्पेक्टर की टीम ने भी इसकी जांच की। इसे पटना सहिब रेलवे स्टेशन के पास से मधुबनी भेजा जा रहा था। सिटी एसपी पूर्वी परिचय कुमार ने कहा कि गुप्त सूचना पर टीम ने कार्रवाई की। बरामद कफ सिरप शिड्यूल एच ड्रग की श्रेणी में आता है। इसे बिना प्रिस्किप्शन नहीं बेचा जाना है। नशेड़ी इसका इस्तेमाल करते हैं। भेजने वाले और मधुबनी में इसे लेने वाले धंधेबाजों की तलाश की जा रही है। जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा। हिमाचल की दो कंपनियों को नोटिस भेजा जाएगा, धंधेबाज ने चालक-खलासी को दिए थे 10 हजार रुपए बरामद कफ सिरप दो दवा कंपनियों के हैं। हिमाचल के बद्दी स्थित विंग्स बायोटेक और सिरमौर स्थित विदित हेल्थ केयर में बने हैं। ड्रग डिपार्टमेंट की टीम दोनों कंपनियों को नोटिस भेज कर पूछेगी कि इन दवाओं की आपूर्ति बिहार में कहां-कहां की गई थी? इसके बाद पुलिस उस थोक विक्रेता पर भी कार्रवाई करेगी, जिसके यहां से यह कफ सिरप नशे के धंधेबाजों तक पहुंचा। असिस्टेंट ड्रग कंट्रोलर चुनिंद्र महतो ने कहा कि दोनों दवा कंपनियों से बैच नंबर भेजकर जानकारी ली जाएगी और उसके बाद कार्रवाई होगी। जय माता दी बस का चालक विजय और खलासी शंकर झा कई बार कफ सिरप की खेप मधुबनी ले जा चुका है। धंधेबाज पटना सहिब रेलवे स्टेशन के पास कफ सिरप की खेप लेकर आया और बस में लोड की गई। इसके लिए चालक और खलासी को धंधेबाज ने 10 हजार रुपए दिए थे। मधुबनी में जिस व्यक्ति को कफ सिरप लेना था, उसका नंबर चालक को दिया गया था। पुलिस पटना और मधुबनी के दोनों धंधेबाजों के बारे में जानकारी जुटा रही है। पुलिस शंकर और विजय के मोबाइल की सीडीआर भी खंगाल रही है। दोनों कब से इस धंधे में शामिल हैं, इसकी भी जांच की जा रही है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News