मीसा भारती की शादी में शोरूम लुटवाया गया-JP नड्डा:वैशाली में बताया राजद के फुल फॉर्म; कहा-'रंगदारी, जंगलराज और दादागिरी'

Oct 25, 2025 - 04:30
 0  0
मीसा भारती की शादी में शोरूम लुटवाया गया-JP नड्डा:वैशाली में बताया राजद के फुल फॉर्म; कहा-'रंगदारी, जंगलराज और दादागिरी'
जेपी नड्डा वैशाली जिले के हाजीपुर पहुंचे, जहां उन्होंने प्रबुद्धजनों के सम्मेलन में भाग लिया। इस दौरान उन्होंने लालू परिवार पर जमकर निशाना साधा और 'जंगलराज' का आरोप लगाया। भाजपा अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि पूर्व में मुख्यमंत्री आवास से अपहरण, फिरौती और चोरी का सिंडिकेट चलता था। उन्होंने लालू परिवार को 'गुंडों की मानसिकता' वाला बताया और कहा कि वह खुद इस बात के गवाह हैं। नड्डा ने मीसा भारती की शादी का जिक्र करते हुए कहा कि उस समय एक टाटा शोरूम को 'लुटवाया' गया था। उन्होंने इस घटना के लिए लालू यादव या तेजस्वी यादव द्वारा अब तक माफी न मांगने पर भी सवाल उठाए। उन्होंने राजद का अर्थ 'रंगदारी, जंगलराज और दादागिरी' बताया। नड्डा ने यह भी कहा कि शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा को टिकट देना दर्शाता है कि उनकी मानसिकता आज भी गुंडों को पनाह देने वाली है। घुसपैठियों के दम पर सरकार बनाना चाहता विपक्ष जेपी नड्डा ने राहुल गांधी पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि 'शहजादे' पहले 'वोट चोरी' की बात करते थे, लेकिन अब चुप हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि वे घुसपैठियों के दम पर सरकार बनाना चाहते थे। नड्डा ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बयान का हवाला दिया, जिसमें घुसपैठियों को 'डिटेक्ट, डिलीट और डिपोर्ट' करने की बात कही गई थी। उन्होंने स्पष्ट किया कि बिहार में सरकार बिहार के लोग बनाएंगे, न कि घुसपैठिए। उन्होंने हाजीपुर से अवधेश सिंह और राघोपुर से सतीश कुमार सहित एनडीए उम्मीदवारों को भारी मतों से जिताने की अपील की।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News