रानीपतरा में जीजा-साला की चोरी की जोड़ी का पर्दाफाश:बाइक चोरी करते रंगे हाथ पकड़ा गया आरोपी

Oct 25, 2025 - 00:30
 0  0
रानीपतरा में जीजा-साला की चोरी की जोड़ी का पर्दाफाश:बाइक चोरी करते रंगे हाथ पकड़ा गया आरोपी
पूर्णिया जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रानीपतरा चौक पर शुक्रवार देर शाम ग्रामीणों ने एक मोटरसाइकिल चोर को रंगे हाथ पकड़ा। आरोपी चोरी की गई मोटरसाइकिल लेकर भागने की कोशिश कर रहा था, तभी स्थानीय लोगों ने उसे घेर लिया। इस दौरान चोरी की वारदात कैमरे में भी कैद हो गई। पकड़े गए युवक की पहचान रामघाट निवासी मोहम्मद परवेज आलम के रूप में हुई है। पूछताछ में परवेज ने बताया कि वह अपने साले मोहम्मद गुलजार, निवासी सब्दलपुर (जलालगढ़) के साथ मिलकर मोटरसाइकिल चोरी का धंधा करता है। परवेज ने स्वीकार किया कि उन्होंने दो दिन पहले रानीपतरा स्थित चाणक्य कोचिंग और बाल वाटिका लाइब्रेरी के सामने से दो मोटरसाइकिलें चोरी की थीं। उसने ग्रामीणों से कहा कि यदि उसे छोड़ दिया जाए तो वह दोनों मोटरसाइकिलें वापस दिलवा देगा, जो उसके साले के पास हैं। ग्रामीणों ने आरोपी को छोड़ने के बजाय उसकी पिटाई की और मुफस्सिल थाना को सूचना दी। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी सुदीन राम पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और आरोपी परवेज को चोरी की मोटरसाइकिल सहित हिरासत में ले लिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि इस संबंध में अभी तक कोई लिखित आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है। आवेदन मिलने के बाद नियमानुसार कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News