जहानाबाद में उत्तरी दौलतपुर में सड़क नहीं:मोहल्लेवासी बोले-'रोड नहीं तो वोट नहीं';कोई नेता वोट मांगने न आए
जहानाबाद के उत्तरी दौलतपुर मोहल्ले के निवासियों ने सड़क और नाली की खराब स्थिति के चलते आगामी चुनावों में मतदान का बहिष्कार करने का निर्णय लिया है। उन्होंने 'रोड नहीं तो वोट नहीं' के बैनर लगाए हैं,और जनप्रतिनिधियों से कहा मोहल्ले में वोट मांगने न आएं। नालियों का पानी सड़क पर बहता मोहल्लेवासियों का कहना है कि, वे जनप्रतिनिधियों और जिला प्रशासन से सड़क निर्माण के लिए कई बार गुहार लगा चुके हैं। सत्येंद्र प्रसाद ने बताया कि, सड़कों की हालत बेहद जर्जर है और नालियों का पानी सड़कों पर बहता है, जिससे उन्हें काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। प्रशासन की ओर से ध्यान न दिए जाने के कारण, निवासियों ने मतदान का बहिष्कार करने का बाध्यकारी निर्णय लिया है। उनका कहना है कि, जब तक सड़क और नाली का निर्माण नहीं होगा, तब तक वे वोट नहीं देंगे। नगर परिषद हर महीने सफाई पर करती 60 लाख रुपये खर्च एक ओर जहां जिला प्रशासन लोगों से मतदान करने की लगातार अपील कर रहा है, वहीं दूसरी ओर छोटी-छोटी समस्याओं के कारण आम जनता वोट बहिष्कार का निर्णय ले रही है। नगर परिषद हर महीने सफाई पर लगभग 60 लाख रुपये खर्च करती है, लेकिन इसके बावजूद कई मोहल्लों की स्थिति दयनीय बनी हुई है। इससे लगता है कि नगर परिषद के पदाधिकारी और वार्ड पार्षद जनता के हित में ध्यान नहीं दे रहे हैं। कुछ समय पहले एलोट्राम जाने वाली सड़क की जर्जर हालत पर भी मोहल्लेवासियों ने वोट बहिष्कार का निर्णय लिया था, जिसके बाद प्रशासन ने सड़क का निर्माण कराया था। जनता अब यह समझने लगी है कि विकास कार्य तभी होंगे जब वोट बहिष्कार का निर्णय लिया जाएगा। अब देखना यह है कि 11 तारीख को लोग मतदान करते हैं या अपनी समस्या को लेकर बहिष्कार करते हैं।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0