स्नातक की छात्राओं का भरा गया फॉर्म 30 हजार रुपए की छात्रवृति दी जाएगी

Sep 17, 2025 - 04:30
 0  0
स्नातक की छात्राओं का भरा गया फॉर्म 30 हजार रुपए की छात्रवृति दी जाएगी
सिटी रिपोर्टर|बेतिया नौतन प्रखंड के झखरा में अवस्थित ईश्वर शांति महाविद्यालय के सभागार में मंगलवार गहरी मिशन के तत्वाधान में स्नातक सत्र2025-29 में नामांकित छात्राओं को छात्रवृति के लिए फार्म भरा गया। अजीम प्रेम जी फाउंडेशन प्रतिवर्ष छात्रों को 30 हजार छात्रवृति देगी।गहरी मिशन की सिस्टर अंजना ने बताया कि नारी सशक्तिकरण के के लिए देश के बड़े उद्योगपति अजीम प्रेम जी द्वारा देश के चुनिंदा राज्यों में स्नातक की पढ़ाई कर रही महिलाओं को छात्रवृति देती है। महाविद्यालय की प्राचार्य सबा खानम ने बताया कि महाविद्यालय में नामांकित सभी छात्राओं को उक्त योजना का लाभ उठाने के लिए आह्वान किया गया है। महाविद्यालय की प्राध्यापक डॉ नूतन, आईटी सहायक कुणाल किशोर एवं प्रधान सहायक रजनीश मिश्रा द्वारा ऑनलाइन फॉर्म भरने की प्रक्रिया की जानकारी दी। अध्यक्ष ज्ञानेंद्र शरण द्वारा बताया गया कि महाविद्यालय में नामांकित शत प्रतिशत छात्राओं द्वारा छात्रवृति का फॉर्म भरने में सहयोग के लिए महाविद्यालय में एक सप्ताह का सहायता काउंटर खोला जाएगा।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News