स्कूलों में चयनित 5353 लोगों को नियुक्ति पत्र मिला:नीतीश ने कर्मियों से कहा- पूरी ईमानदारी से काम करें
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अनुकंपा के आधार पर स्कूलों में चयनित 5353 लोगों को नियुक्ति पत्र दिया। उनसे कहा- 'पूरी ईमानदारी व निष्ठा के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें।' इनकी नियुक्ति माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक स्कूलों में लिपिक और परिचारी पदों पर हुई। 4835 लोग लिपिक व 518 लोग परिचारी के पदों पर नियुक्त हुए। मुख्यमंत्री ने सांकेतिक रूप से मणि कुमारी, अमित गौरव, दिव्या राज, किरण कुमारी गुप्ता एवं तूबा अशरफ को नियुक्ति पत्र दिया। ध्यान रहे कि 2006 से, शिक्षा विभाग के मृत शिक्षक व कर्मियों के आश्रितों को अनुकंपा के आधार पर नियोजन इकाई के जरिए शिक्षक पद पर नियोजन का प्रावधान किया गया। लेकिन आश्रितों की योग्यता शिक्षक पद के लायक नहीं रही। सो, 2020 में नियोजन इकाई के माध्यम से लिपिक एवं परिचारी के पदों पर नियुक्ति शुरू हुई। पटना जिले में 212 लिपिक एवं 28 परिचारी की नियुक्ति हुई। ये भी थे मौजूद : उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी व विजय सिन्हा, मंत्री विजय चौधरी, सुनील कुमार, सीएम के प्रधान सचिव दीपक कुमार, शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस. सिद्धार्थ, मुख्यमंत्री के सचिव अनुपम कुमार व कुमार रवि, शिक्षा परियोजना परिषद के निदेशक मयंक वरवड़े, शिक्षा विभाग के सचिव अजय यादव व दिनेश कुमार, पटना प्रमंडल के आयुक्त डॉ. चंद्रशेखर सिंह, प्राथमिक शिक्षा निदेशक साहिला, पटना डीएम डॉ. त्यागराजन एसएम आदि भी मौजूद थे। एलएन मिश्र आर्थिक विकास संस्थान में एमडीसी व गर्ल्स हॉस्टल का उद्घाटन किया मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एलएन मिश्र आर्थिक विकास एवं सामाजिक परिवर्तन संस्थान में प्रबंधन विकास केंद्र (एमडीसी) एवं बालिका छात्रावास का उद्घाटन किया। उन्होंने दोनों भवनों का निरीक्षण किया, वहां की व्यवस्था की जानकारी ली। कहा- "एमडीसी के नए भवन में प्रशिक्षण संबंधी आवश्यकताएं और बेहतर ढंग से पूरी होंगी। गर्ल्स हॉस्टल के निर्माण से छात्राओं को रहने की बेहतर सुविधा मिलेगी।' संस्थान में प्रबंधन एवं कम्प्यूटर के 10 कोर्स चल रहे हैं। 1600 छात्र-छात्राएं हैं। एमडीसी में 26 कमरे हैं। इसमें 52 लोग रह सकते हैं। गर्ल्स हॉस्टल में 168 छात्राओं के रहने की व्यवस्था है।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0