सुपौल के निर्मली शहर में काली पूजा की तैयारियों के बीच सोमवार को भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गई। मेन रोड स्थित बड़ी दुर्गा मंदिर परिसर से आरंभ हुई इस शोभायात्रा में करीब 250 कुमारी कन्याओं ने पारंपरिक वेशभूषा में भाग लिया। सिर पर कलश लिए कन्याओं ने भक्तिमय गीतों के बीच नगर भ्रमण किया, जिससे पूरा वातावरण श्रद्धा और आस्था से सराबोर हो गया। काली पूजा समिति, निर्मली के अध्यक्ष निर्मल कुमार, सचिव सूरज पांडेय, कोषाध्यक्ष आनंद कश्यप सहित कई श्रद्धालु और गणमान्य व्यक्ति शोभायात्रा में शामिल रहे। यात्रा मेन रोड स्थित महावीर चौक से होते हुए बोथरा चौक, भगत सिंह चौक मार्ग से नगर के पूर्वी छोर स्थित रिंग बांध किनारे तिलयुगा नदी के तट तक पहुंची। वहां वैदिक मंत्रोच्चार और विधिविधान से पूजा-अर्चना के बाद कन्याओं ने कलश में जल भरा। इसके बाद पुनः वही शोभायात्रा वापस बड़ी दुर्गा मंदिर परिसर पहुंचकर संपन्न हुई। ‘जय काली मां’ के जयकारों से पूरा इलाका गूंजा इस मौके पर मंदिर परिसर में बड़ी संख्या में श्रद्धालु एकत्र हुए और ‘जय काली मां’ के जयकारों से पूरा इलाका गूंज उठा। महिलाओं और युवतियों ने मां काली की आराधना करते हुए पूजा की तैयारियों में उत्साहपूर्वक भाग लिया। चौक-चौराहों पर पुलिस बल की तैनाती की गई शोभायात्रा के दौरान नगर में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रशासन पूरी तरह सतर्क रहा। सर्किल इंस्पेक्टर राणा रणविजय सिंह और निर्मली थानाध्यक्ष सियावर मंडल के संयुक्त नेतृत्व में विभिन्न चौक-चौराहों पर पुलिस बल की तैनाती की गई थी। पुलिसकर्मी पूरे मार्ग पर गश्त करते रहे ताकि श्रद्धालु बिना किसी असुविधा के शोभायात्रा में शामिल हो सकें। भव्य आयोजन ने निर्मली शहर को धार्मिक रंग में रंग दिया और लोगों ने आगामी काली पूजा को लेकर उल्लासपूर्ण माहौल में तैयारियां शुरू कर दी हैं।