सीवान में पुलिस अधिकारी ने सांसद को कहे अपशब्द:सड़क जाम के दौरान वीडियो वायरल, ग्रामीण बोले-क्षेत्र में बहुत कम दिखाई देते हैं सांसद

Sep 14, 2025 - 08:30
 0  0
सीवान में पुलिस अधिकारी ने सांसद को कहे अपशब्द:सड़क जाम के दौरान वीडियो वायरल, ग्रामीण बोले-क्षेत्र में बहुत कम दिखाई देते हैं सांसद
सीवान के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र में एक विवादास्पद घटना सामने आई है। अपर थानाध्यक्ष निरंजन कुमार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वे महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल के बारे में आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग कर रहे हैं। घटना शुक्रवार रात की है। भगवानपुर बाजार के पास सड़क पर बने गड्ढे के कारण एक ट्रक दुकान में जा घुसा। इससे काफी नुकसान हुआ। अगले दिन शनिवार को स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन किया। मौके पर पहुंचे अपर थानाध्यक्ष निरंजन कुमार ने सड़क की मरम्मत की जिम्मेदारी सांसद पर डाल दी। शिकायत ऐप के बारे में बता रहे थे वीडियो में वे सादे कपड़ों में दिख रहे हैं। पहले वे लोगों को एक शिकायत ऐप के बारे में बता रहे थे। लेकिन जब लोगों ने सांसद की भूमिका पर सवाल उठाया, तो वे आपत्तिजनक टिप्पणियां करने लगे। एक वर्दीधारी अधिकारी ने उन्हें रोकने की कोशिश की। क्षेत्र में बहुत कम दिखाई देते हैं सांसद स्थानीय लोगों ने सांसद सिग्रीवाल की कार्यशैली पर भी सवाल उठाए हैं। उनका कहना है कि सांसद क्षेत्र में बहुत कम दिखाई देते हैं। जनता की समस्याओं से वे अनजान रहते हैं। प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि सांसद सिर्फ श्राद्ध या छठीहार के मौके पर ही नजर आते हैं। वीडियो वायरल होने के बाद लोगों में आक्रोश है। सोशल मीडिया पर पुलिस अधिकारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने और उन्हें निलंबित करने की मांग की जा रही है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News