बस की टक्कर से बाइक सवार की मौत, दूसरा घायल:मोतिहारी में एक राहगीर की गई जान, चालक की तलाश जारी

Sep 14, 2025 - 08:30
 0  0
बस की टक्कर से बाइक सवार की मौत, दूसरा घायल:मोतिहारी में एक राहगीर की गई जान, चालक की तलाश जारी
मोतिहारी में दो अलग-अलग स्थानों पर हुए सड़क हादसों में दो लोगों की मौत हो गई। एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है। पहला हादसा हरसिद्धि थाना क्षेत्र के घीवाढार चौक के पास हुआ। अरेराज जा रहे बाइक सवार को पीछे से आ रही तेज रफ्तार बस ने टक्कर मार दी। हादसे में 40 वर्षीय बुलेट गिरि की मौके पर मौत हो गई। दूसरा बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने अरेराज-हरसिद्धि मुख्य मार्ग को घीवाढार चौक पर जाम कर दिया। ग्रामीणों के अनुसार, बस चालक की लापरवाही से यह हादसा हुआ। अरेराज डीएसपी रवि कुमार और हरसिद्धि थाना अध्यक्ष सर्वेंद्र कुमार सिन्हा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने लोगों को समझा-बुझाकर स्थिति को नियंत्रित किया। बस और चालक की तलाश जारी दूसरी घटना रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के मजूरहा गांव में हुई। सड़क किनारे टहल रहे एक व्यक्ति को तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे के बाद वाहन चालक फरार हो गया। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है। हरसिद्धि हादसे में शामिल बस और चालक की तलाश जारी है। रघुनाथपुर घटना में अज्ञात वाहन चालक की पहचान की जा रही है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News