ट्रेन की चपेट में आने से किसान की मौत:बांका में खेत से लौट रहा था घर, रेलवे ट्रैक पार करते समय हादसा

Sep 14, 2025 - 08:30
 0  0
ट्रेन की चपेट में आने से किसान की मौत:बांका में खेत से लौट रहा था घर, रेलवे ट्रैक पार करते समय हादसा
बांका के रजौन थाना क्षेत्र में शनिवार शाम को आनंदपुर-धनसार रेलखंड पर एक किसान की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। मृतक की पहचान तेरहमाईल पंचायत के चकमुनिया गांव निवासी औरंगजेब के रूप में हुई है। औरंगजेब अपने खेत में सिंचाई कार्य पूरा करने के बाद घर लौट रहे थे। भागलपुर–मंदारहिल रेलखंड को पार करते समय भागलपुर की ओर से आ रही ट्रेन से टकरा गए। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि उनकी मौके पर ही मृत्यु हो गई। घटना के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। रेल यातायात रहा बाधित घटना की सूचना मिलते ही परिजन और पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। रेलवे प्रशासन ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया। हादसे के कारण कुछ समय के लिए रेल यातायात बाधित रहा। यूडी केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई जारी परिजनों के अनुसार औरंगजेब खेती-बाड़ी से परिवार का भरण-पोषण करते थे। थानाध्यक्ष चंद्रदीप कुमार ने बताया कि मामले में यूडी केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News