पूर्णिया एयरपोर्ट पर आतंकी हमले की मॉक ड्रिल:NSG कमांडो-बिहार ATS ने किया रियल टाइम ऑपरेशन; पीएम नरेंद्र मोदी के दौरे से पहले हाई अलर्ट

Sep 14, 2025 - 08:30
 0  0
पूर्णिया एयरपोर्ट पर आतंकी हमले की मॉक ड्रिल:NSG कमांडो-बिहार ATS ने किया रियल टाइम ऑपरेशन; पीएम नरेंद्र मोदी के दौरे से पहले हाई अलर्ट
पूर्णिया एयरपोर्ट पर एनएसजी कमांडो और बिहार एटीएस की स्पेशल फोर्स ने मॉक ड्रिल किया। 15 सितंबर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे। पीएम के भव्य स्वागत को लेकर एक तरफ तैयारी अंतिम चरण में है तो दूसरी तरह एयरपोर्ट को हाई अलर्ट पर रखा गया है। पीएम की सुरक्षा को देखते हुए एयरपोर्ट के टर्मिनल बिल्डिंग में एनएसजी कमांडो और बिहार एटीएस की ओर से संयुक्त मॉक ड्रिल किया। इस दौरान एयरपोर्ट को घेरकर सुरक्षा बलों ने रियल-टाइम ऑपरेशन जैसा माहौल तैयार किया और हर स्थिति से निपटने की तैयारी दिखाई। अभ्यास में एनएसजी कमांडो-बिहार एटीएस की टीम सबसे आगे रही। काल्पनिक आतंकी हमले की स्थिति बनाई गई, जहां एयरपोर्ट के अंदर फंसे यात्रियों को सुरक्षित निकालने और हमलावरों को काबू में करने की प्रक्रिया को दिखाया गया। हर कदम पर रिस्पॉन्स टाइम और कोऑर्डिनेशन की जांच की गई। उद्घाटन के बाद जनसभा को संबोधित करेंगे पीएम ड्रिल में जिला पुलिस, प्रशासनिक अधिकारी और एयरपोर्ट प्रबंधन के अधिकारी भी शामिल रहे। ट्रैफिक रूट, वीआईपी मूवमेंट और भीड़ नियंत्रण जैसे पहलुओं का बारीकी से मूल्यांकन किया गया। अधिकारियों ने बताया कि इस तरह का अभ्यास असल मौके पर सुरक्षा एजेंसियों के बीच तालमेल को मजबूत बनाता है। 15 सितंबर को प्रधानमंत्री मोदी पूर्णिया एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद सीसाबाड़ी में जनसभा को संबोधित करेंगे। इस हाई प्रोफाइल विजिट को देखते हुए सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर हैं। एयरपोर्ट और आसपास के इलाकों में सुरक्षा बलों की तैनाती और सर्च ऑपरेशन तेज कर दी गई है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News