सिंदुआरी हत्याकांड के आरोपी विमलेश यादव को आजीवन कारावास:गया कोर्ट ने सुनाया फैसला, 31 हजार जुर्माना भी

Oct 18, 2025 - 20:30
 0  0
सिंदुआरी हत्याकांड के आरोपी विमलेश यादव को आजीवन कारावास:गया कोर्ट ने सुनाया फैसला, 31 हजार जुर्माना भी
गया में कोंच थाना क्षेत्र के बहुचर्चित सिंदुआरी हत्याकांड मामले में गया की एडीजे-01 अदालत ने शनिवार दोपहर एक बड़ा फैसला सुनाया है। आरोपित विमलेश यादव को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है। न्यायालय ने दोषी विमलेश यादव पर 31 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है। यह मामला कोंच थाना कांड संख्या 137/2020 के तहत दर्ज किया गया था। कोंच थानाप्रभारी सुदेह कुमार ने बताया कि पुलिस ने घटना के तुरंत बाद तत्परता दिखाते हुए ठोस साक्ष्य जुटाए थे। जांच पूरी होने के बाद न्यायालय में चार्जशीट प्रस्तुत की गई, जिसके बाद मामले का स्पीडी ट्रायल चलाया गया। साक्ष्यों और गवाहों के बयानों के आधार पर न्यायालय ने विमलेश यादव को भारतीय दंड संहिता की धारा 302, 149 और 307 के तहत दोषी पाया। पुलिस अधीक्षक ने इस सफलता पर केस से जुड़े अधिकारियों और टीम की सराहना की है। इस फैसले से मृतक के परिजनों को न्याय मिला है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News