सहरसा में CPI(M) का आक्रोश मार्च:मतदाता सूची से वंचित वर्ग को बाहर करने का आरोप, चुनाव आयोग से कार्रवाई की मांग

Aug 8, 2025 - 16:30
 0  0
सहरसा में CPI(M) का आक्रोश मार्च:मतदाता सूची से वंचित वर्ग को बाहर करने का आरोप, चुनाव आयोग से कार्रवाई की मांग
सहरसा में शुक्रवार को भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) ने “वोटबंदी के खिलाफ विशाल आक्रोश मार्च” निकाला। प्रदर्शन की शुरुआत सुपर मार्केट से हुई और नारेबाजी करते हुए कार्यकर्ता जिला समाहरणालय पहुंचे। गरीब, दलित और अल्पसंख्यकों को बाहर करने के आरोप पार्टी नेता विनोद कुमार ने कहा कि चुनाव आयोग के निर्देश पर चल रहे मतदाता विशेष गहन पुनरीक्षण के नाम पर गरीबों, पिछड़ों, दलितों और अल्पसंख्यकों को वोट देने के अधिकार से वंचित किया जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि यह लोकतांत्रिक अधिकारों का हनन है और बीजेपी-आरएसएस के इशारे पर यह प्रक्रिया चलाई जा रही है। मांगे: प्रक्रिया रोकी जाए, नाम जोड़े जाएं सीपीआई (एम) नेताओं ने मांग की— आंदोलन तेज करने की चेतावनी नेताओं ने कहा कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए सभी पात्र नागरिकों को मतदान का अधिकार मिलना जरूरी है। चेतावनी दी कि अगर मांगें नहीं मानी गईं तो आंदोलन और तेज होगा और मामला न्यायालय तक ले जाया जाएगा। प्रदर्शन में बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता और आम लोग शामिल हुए। सभी ने बैनर-तख्तियां लेकर चुनाव आयोग से निष्पक्ष और पारदर्शी प्रक्रिया की मांग की। ।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News