सहरसा के बनगांव गांव की शिवानी कुमारी का चयन केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) सब इंस्पेक्टर पद पर हुआ है। कुमारनाथ झा की बेटी शिवानी ने अपने तीसरे प्रयास में यह सफलता हासिल की है, जिससे पूरे इलाके में खुशी का माहौल है। शिवानी (23) सहरसा की पहली महिला हैं जिनका चयन CISF में हुआ है। इसी परिवार से उनके छोटे भाई अंशुमान कुमार का चयन भी बिहार सरकार के बिजली विभाग में पत्राचार लिपिक (लेवल-5) के पद पर हुआ है। एक ही परिवार में 2 सरकारी नौकरियों की इस उपलब्धि से गांव और जिले में हर्ष का माहौल है। यूट्यूब के माध्यम से परीक्षा की तैयारी की शिवानी ने बताया कि वे किसी बड़े कोचिंग संस्थान की सहायता के बिना गांव में रहकर ही यूट्यूब के माध्यम से अपनी परीक्षा की तैयारी की। उन्होंने बताया कि 'लगन और मेहनत से पढ़ाई की जाए तो कोई भी मंजिल असंभव नहीं होती।' शिवानी ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा गांव से पूरी की और शारीरिक दक्षता की तैयारी बनगांव के कलावती मैदान में की। दो बार मेरिट लिस्ट में नाम न आने के बाद भी उन्होंने हार नहीं मानी और तीसरे प्रयास में सफलता प्राप्त की। भाई अंशुमान की भी सफलता ने परिवार की खुशी बढ़ा दी शिवानी के साथ उनके भाई अंशुमान की सफलता ने परिवार की खुशी बढ़ा दी है। उनके पिता कुमारनाथ झा ने कहा, 'बच्चों ने अपनी मेहनत और आत्मविश्वास से यह साबित किया है कि गांव में रहकर भी बड़े सपने पूरे किए जा सकते हैं।' शिवानी और अंशुमान की यह उपलब्धि बनगांव ही नहीं, बल्कि पूरे बिहार के युवाओं के लिए प्रेरणादायक है। उन्होंने यह साबित किया है कि सीमित संसाधनों के बावजूद कड़ी मेहनत और लक्ष्य के प्रति समर्पण से सफलता प्राप्त की जा सकती है।