बेगूसराय में लोडेड पिकअप ने एनएच-31 फोरलेन पर सड़क किनारे खड़ी ट्रक में पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि पिकअप का आधा हिस्सा ट्रक के अंदर चला गया। हादसे में ड्राइवर समेत तीनों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान भागलपुर जिला के बीरबन्ना गांव निवासी मो. तनवीर(18), मो. कमाल (45) और मो. नवाब (20) के तौर पर हुई है। घटना साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के शिवचंद्रपुर ढाला के पास की है। बनारस से घर लौट रहे थे जानकारी के मुताबिक पिकअप में सवार लोग घूम-घूमकर बोरिंग गाड़ने का काम करते थे। एक सप्ताह पहले बोरिंग करने के लिए बनारस गए थे। काम खत्म होने के बाद पिकअप पर सभी सामान लोड कर तीनों वापस अपने घर लौट रहे थे। इस दौरान रास्ते में हादसे के शिकार हो गए। हादसे के बाद ट्रक ड्राइवर गाड़ी लेकर फरार हो गया। इसके बाद लोगों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही साहेबपुर कमाल थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। तब तक तीनों की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने पिकअप के केबिन में फंसे लाश को किसी तरह से निकाला। छानबीन में जुटी पुलिस पिकअप वाहन के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर छानबीन शुरू किया। जिसमें तीनों के पहचान हुई है। थानाध्यक्ष सिंटू कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही हमलोग तुरंत मौके पर पहुंचे। परिजनों को सूचना दे दी गई है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।